Advertisement

'सलमान खान को मारने के लिए कर ली थी गार्ड से दोस्ती...', बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार शूटर सुक्खा का खुलासा

मुंबई पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से लॉरेंस बिश्नोई गैंग शूटर सुक्खा को बीते दिनों गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उसकी गिरफ्तारी की थी, तब वह नशे में धुत था और अपना नाम भी सही से नहीं बता पा रहा था. गिरफ्तारी के बाद सुक्खा ने बड़ा खुलासा किया है.

File Photo File Photo
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. जिसके बाद से पुलिस बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों की धर पकड़ तेज कर दी है. इसी बीच हरियाणा के पानीपत से मुंबई पुलिस ने बीते दिनों सुक्खा को गिरफ्तार किया था. सुक्खा ने 2022 में मुंबई में सलमान खान के पनवल वाले फॉर्म हाउस की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के इशारे पर रेकी की थी. सलमान खान पर उसे ही हमला करना था, लेकिन प्लान फेल हो गया था. अब उसकी गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे हुए हैं...

Advertisement
सुक्खा को पानीपत से गिरफ्तार करके ले जाती मुंबई पुलिस

गार्ड से कर ली थी दोस्ती 

रेकी करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सुक्खा ने सलमान खान के गार्ड से दोस्ती कर ली थी. मुंबई पुलिस ने जून 2024 में सलमान खान को उनके नवी मुंबई स्थित फार्महाउस जाने के रास्ते में निशाना बनाए जाने का भी दावा किया है. हालांकि, यह प्लान फेल हो गया था. इस साजिश से पहले अप्रैल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बांद्रा के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. 

यह भी पढ़ें: सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई पर पिता सलीम खान का बड़ा खुलासा

इस घटना से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे. वहीं, सलमान खान ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक जताया था. सलमान खान ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि यह हमला उन्हें और उनके परिवार के लोगों की हत्या करने के इरादे से किया गया था. 

Advertisement

ऐसे पकड़ा गया लॉरेंस का शॉर्प शूटर सुक्खा

सुक्खा की गिरफ्तारी बीते दिनों हरियाणा के पानीपत से की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस को एक टिप मिली थी. ऐसे में मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस अधिकारियों से बात की. जिसके बाद मुंबई पुलिस पानीपत पहुंचती है. यहां पुलिस एक होटल में रुकती है. जिस दौरान पता चलता है कि सुक्खा इसी होटल में रुका हुआ है. जिसके बाद मंबई पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: 'आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बताएंगे', लॉरेंस बिश्नोई वाले मामले पर फिर बोले पप्पू यादव 

नशे में धुत था सुक्खा 

मुंबई पुलिस ने जब सुक्खा को गिरफ्तार किया था, तब वह नशे में था और अपना नाम भी सही से नहीं बता पा रहा था. साथ ही पहचान छिपाने के लिए उसने दाढ़ी भी बढ़ा रखी थी. लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद फोटो की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

पूछताछ में सुक्खा ने बताया कि बिश्नोई गैंग का नेटवर्क कई राज्यो में फैला हुआ है. साथ ही उसने यह भी बताया कि अप्रैल में उसने ही सलमान खान पर गैंग के दूसरे शूटर्स की मदद से फायरिंग करवाई थी. शूटरों को सुक्खा ने ही पिस्टल मुहैया करवाई थी. इस फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा था कि बिश्नोई गैंग को मिट्टी में मिला दूंगा. बावजूद इसके अभी तक बिश्नोई गैंग का कुछ नहीं हो सका है और वह खुलेआम  सलमान खान को धमकी दे रहा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement