Advertisement

20 लाख दो नहीं तो कर देंगे बेटी की हत्या, बिश्नोई गैंग ने ठाणे के ज्वेलर से मांगी रंगदारी

ठाणे के एक ज्वेलर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 मार्च को उससे वॉट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी गई. पीड़ित ज्वेलर के मुताबिक, कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेन बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो ज्वेलर की बेटी का अपहरण कर लेंगे. कॉलर ने पहले 20 हजार की रकम भेजने के लिए क्यू आर कोड भी भेजा और फिर 20 लाख रुपये भी बाद में भेजने के लिए कहा.

लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो) लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
मिथिलेश गुप्ता
  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर धमकी देने का एक और मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वेलर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उससे बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उसकी बेटी का अपहरण करने की धमकी दी है. पीड़ित की ओर से बताया गया कि आरोपी ने वॉट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी और क्यूआर कोड इमेज भी भेजा था. पीड़ित ने मामले में अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

ज्वेलर से मांगी रंगदारी, दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले ज्वेलर परबत सिंह चूड़ावत ने बताया कि 23 मार्च को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है. इसके साथ ही फोन पर उससे रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर बेटी का अपहरण करने की धमकी दी. पीड़ित का कहना है कि पहले उसे वॉट्सएप कॉल के जरिए 20 हजार की मांग की गई और इसके लिए क्यूआर कोड इमेज भी भेजी गई थी. 

पीड़ित परबतसिंह चूड़ावत के अनुसार उन्हें पहला वीडियो कॉल 6201967489 नंबर से 20 मार्च को आया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो उधर से किसी ने रिसीव नहीं किया. बाद में उन्हें एक मेसेज आया जिसमें उनसे वीडियो कॉल रिसीव करने के लिए कहा गया था. चूड़ावत ने ऐसा नहीं किया. 23 मार्च को चूड़ावत को फिर से उसी नंबर से वीडियो कॉल आया. उन्होंने जब नंबर का वेरिफिकेशन किया तो यह कस्टमर केयर का नंबर दिख रहा था.

Advertisement

वॉट्सएप कॉल पर धमकाया, रंगदारी के लिए भेजा क्यूआर कोड

जब चूड़ावत ने इस पर भी जवाब नहीं दिया तो उसी नंबर से चूड़ावत को वॉयस कॉल की गई. चूड़ावत के अनुसार जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो दूसरी तरफ के व्यक्ति ने गाली-गलौज व धमकी देना शुरू कर दिया. अज्ञात कॉलर ने कहा कि, 'हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बोल रहे है, मैं जो बारकोड नंबर भेज रहा हूं उस पर 20 हजार रुपये भेज दो, नहीं तो मैं तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लूंगा, अपहरण के बाद तुम्हें 20 लाख रुपये देने होंगे, तुम्हें अपने परिवार से प्यार है कि पैसे से... यह कहकर अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील गाली गलौज कर दी, हमारे खिलाफ थाने में शिकायत मत करना नही. तो हम जान से मार देंगे.' उस व्यक्ति ने चुड़ावत को बताया कि वह उसके फोन पर बार कोड (क्यूआर) कोड इमेज भेज रहा है. और उसे 20000 रुपये देने होंगे नहीं तो उसकी बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा. 

पहले मांगे 20 हजार, फिर 20 लाख के लिए कहा

आरोपी व्यक्ति ने फिर चूड़ावत को यह भी कहा कि उसे 20 लाख रुपये बाद में देने होंगे और अगर उसने नहीं दिया तो वे उसकी बेटी की हत्या भी कर सकते हैं. साथ ही कहा कि अगर उसने पुलिस से संपर्क किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. चूड़ावत ने कॉल काट दी और जब उन्होंने क्यूआर कोड इमेज चेक की तो वह 7388825117 नंबर की थी. इसके बाद उसी नंबर से चूड़ावत को बार-बार कॉल की गईं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पुलिस से संपर्क किया. चूड़ावत ने अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 के तहत जबरन वसूली और धमकी देने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच

शिवाजी नगर थाना पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और उन नंबरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिनसे फोन किया गया था और धमकी दी गई थी और उस नंबर के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए क्यूआर कोड भेजा गया था. वहीं दूसरी ओर, मुंबई में बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से अभिनेता सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में राजस्थान के जोधपुर से एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement