Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद PAK गैंगस्टर से लॉरेंस बिश्नोई की बातचीत का वीडियो वायरल

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसकी जिम्मेदारी लेने वाले गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर मोबाइल पर पाकिस्तानी गैंगस्टर से वीडियो कॉल पर बात करता हुआ नजर आ रहा है. अब लोग जेल प्रशासन पर बिश्नोई को मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप लगा रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि इसी गैंग ने कत्ल को अंजाम देने की  जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का जेल से मोबाइल फोन के जरिए आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने का मामला भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी गैंगस्टर से बातचीत का वीडियो वायरल

Advertisement

इसी साल जून महीने में 19 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शाहजाद भट्टी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा गया था. सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद, लोगों ने इस वीडियो का हवाला देते हुए जेल प्रशासन पर अब बिश्नोई को मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल का लॉरेंस बिश्नोई व्यक्तिगत रूप से मोबाइल फोन नहीं रखता है, लेकिन वो किसी अन्य कैदी या अपने करीबी के फोन का उपयोग करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बिश्नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में जेल के अंदर ही जानकारी मिली थी.

हर बड़े अपराध के बाद मौन व्रत रखता है लॉरेंस बिश्नोई

Advertisement

बिश्नोई पर आरोप है कि उसने दिल्ली की तिहाड़ जेल, पंजाब और राजस्थान की जेलों में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है, लेकिन जेल प्रशासन इन आरोपों को खारिज करता रहा है. हाल ही में एक अन्य गैंगस्टर कुणाल छाबड़ा ने दावा किया था कि उसे जेल में बंद बिश्नोई से एक वसूली कॉल आई थी.

सूत्रों के अनुसार, बिश्नोई, जो इस समय अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में कैद है, वो पिछले नौ दिनों से मौन व्रत पर है. माना जाता है कि बिश्नोई हर बार अपनी गैंग द्वारा किए गए बड़े अपराधों के बाद मौन व्रत रखता है.

रविवार को बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्दीकी को शनिवार रात उनके ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी.

इस हत्या को लेकर फेसबुक पर किए गए दावे में सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया, 'सलमान खान, हमने यह जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुम हमारे भाई की मौत का कारण बने, हमें किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा, उसका हिसाब जरूर होगा.'

काले हिरण के शिकार मामले के बाद सलमान के पीछे पड़ा गैंग

Advertisement

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग 1998 में सलमान खान द्वारा दो काले हिरणों के शिकार के बाद से ही उन्हें निशाना बनाने की धमकी देता रहा है क्योंकि बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र और पूजनीय मानता है. 

इस साल अप्रैल में भी बिश्नोई गैंग के कथित सदस्यों ने सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर गोलीबारी की थी. इसके बाद, गोलीबारी में शामिल एक शूटर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिससे बिश्नोई गैंग भारी गुस्से में था.

सिद्दीकी की हत्या के बाद रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया था, 'अगर हमारे भाइयों को कोई मारेगा, तो हम जरूर बदला लेंगे, हम पहले हमला नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे.' 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement