Advertisement

Video: महाराष्ट्र में तेंदुआ ने मालिक के तकिए पर सो रहे कुत्ते का किया शिकार

पुणे में एक तेंदुआ तेज कदमों से आया और मालिक के तकिए पर सो रहे कुत्ते का शिकार बना लिया. हालांकि, चारपाई में सो रहा युवक बाल-बाल बच गया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस घटना से क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में हैं. इससे पहले भी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व से शानदार वीडियो सामने आया था.

तेंदुआ ने कुत्ते का किया शिकार तेंदुआ ने कुत्ते का किया शिकार
aajtak.in
  • पुणे,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे से हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आया है. इसमें एक तेंदुआ धीरे-धीरे कदमों से आता है. फिर मालिक से थोड़ी दूर सो रहे कुत्ते को अपना शिकार बना लिया और तेजी से भाग गया. हालांकि, इस दौरान चारपाई पर सो रहा युवक बाल-बाल बच गया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गया है. इस घटना से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं.

Advertisement

मामला जुन्नर तालुका के कल्याण-नगर हाईवे अलेफाटा का है. 15 मई सोमवार की आधी रात एक तेंदुआ धीरे-धीरे कदमों से आया और मालिक से थोड़ी दूर सो रहे कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. इस दौरान कुत्ते का मालिक चारपाई पर सो रहा था. मगर, वह बाल-बाल बच गया.

देखें वीडियो...

तेंदुआ को देख भालू अपने पैरों पर खड़ा हो गया

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व से भी शानदार वीडियो सामने आया था.  वीडियो पर्यटक द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जो टाइगर रिजर्व घूमने के लिए आया हुआ था. इस दौरान जब वह अन्य पर्यटकों के साथ कोलारा बफर जोन पहुंचा, तो उस समय एक तेंदुआ तालाब से पानी पी रहा था.

ठीक उसी समय वहां पर विशालकाय भालू पहुंच गया. जैसे ही तेंदुआ और भालू का आमना-सामना हुआ, तो भालू अपने पैरों पर खड़ा हो गया. अपने सामने विशालकाय भालू को देख तेंदुआ बुत सा बन गया.

Advertisement

Maharashtra: Video में देखें क्या हुआ जब आमने-सामने आए भालू और तेंदुआ

रोमांस भरा था पल 

इस दौरान भालू जैसे ही अपने पैरों पर खड़ा होता, तो तेंदुआ सहम सा जाता. भालू फिर कुछ कदम आगे बढ़ता है और दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा हो जाता. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया और भालू तालाब के पास चला गया. वहीं, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर्यटक रंजीत मंडल ने बताया कि 27 सालों से सफारी में जा रहा हुं. मगर, उसने ऐसा पहली बार देखा है. 

वह अन्य पर्यटकों के साथ टाइगर के नजर आने का इंतजार कर रहा था. फिर वह उन जगह पर गए, जहां पर तेंदुआ और उसके बच्चे मौजूद थे. इस दौरान मादा तेंदुआ नजर आई. तभी वहां पर भालू आ गया. दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाया और अपने-अपने रास्ते पर बढ़ गए.

(रिपोर्ट- स्मिता शिंदे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement