Advertisement

नासिक में आदमखोर तेंदुआ रेस्क्यू, 6 साल के बच्चे की ली थी जान

नासिक के तालेगांव से वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जिसके हमसे से पिछले महीने 6 साल के मासूम की जान चली गई थी. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बच्चे और तेंदुए का स्वाब लिया गया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.

वन विभाग ने किया तेंदुए को रेस्क्यू. वन विभाग ने किया तेंदुए को रेस्क्यू.
aajtak.in
  • नासिक,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक में 24 दिसंबर को तेंदुए के हमले से 6 साल के लड़के की मौत हो गई थी. जिसके चलते सोमवार को वन विभाग ने एक तेंदुए को रेस्क्यू किया है. मामला इगतपुरी के तालेगांव का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वन विभाग के आरएफओ अधिकारी केतन बिरारी ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह 8 बजे तालेगांव में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली थी.

Advertisement

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जिसके हमसे से 6 साल के मासूम की जान चली गई थी.

वन अधिकारी के केतन बिरारी ने बताया, ''प्रथम दृष्टया हमें तेंदुआ बीमार लगा. हमने उसे पकड़ लिया है, उसका इलाज कराया जाएगा. हमने मेडिकल टीम को बुलाया है.''

उन्होंने  कहा, ''24 तारीख को एक 6 साल के लड़के की मौत हुई थी. उस संदर्भ में हमने उसके और तेंदुए का स्वाब लिया है. उसकी भी जांच कराई जाएगी. साथ ही मृतक के परिवार को इस सप्ताह में 20 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.''

तेंदुए ने डेढ़ साल की बच्ची पर किया हमला
इससे पहले गोरेगांव के आरे कॉलोनी में मां के साथ मंदिर जा रही डेढ़ साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. बुरी तरह जख्मी बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement