Advertisement

हाईवे के बीच में बैठा तेंदुआ, चालकों ने ऐसे निकाली अपनी गाड़ियां, देखें Video

घटना रविवार दोपहर की है. पुणे सासवाड वाले रास्ते पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी थी, जिससे घायल हुआ तेंदुआ बीच सड़क बैठ गया. चोट लगने के कारण तेंदुआ वहां से जाने की स्थिति में नहीं था. करीब आधे घंटे तक वह बीच सड़क बैठा रहा.

बीच हाइवे दिखा तेंदुआ (Screengrab). बीच हाइवे दिखा तेंदुआ (Screengrab).
वसंत मोरे
  • पुणे,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे से सटे दिवे घाट से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बीच हाईवे पर बैठा हुआ है और उसके आस-पास से वाहन गुजर रहे है. वाहन चालक डर-डर के अपने वाहन निकालते रहे, उन्हें डर लगा रहा कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर दे और वहीं तेंदुआ घायल नहीं हो जाए.

Advertisement

दरअसल, घटना रविवार दोपहर की है. पुणे सासवाड वाले रास्ते पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी थी, जिससे घायल हुआ तेंदुआ बीच सड़क बैठ गया. चोट लगने के कारण तेंदुआ वहां से जाने की स्थिति में नहीं था. करीब आधे घंटे तक वह बीच सड़क बैठा रहा.

वायरल हुआ तेंदुए का वीडियो

उसके आस-पास से एक के बाद एक सैकड़ों वाहन गुजरते रहे. इसी दौरान किसी वाहन चालक ने तेंदुआ का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया  पर शेयर कर दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कि कार में बैठे लोगों में तेंदुए को देखकर उत्सुकता भी है और वह लोग डर भी रहे हैं. 

देखें वीडियो...

तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम

घायल तेंदुए की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मगर, तब तक तेंदुआ वहां से चला गया था. इसके बाद टीम ने तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. टीम को जानकारी मिली की घायल तेंदुआ घाटी के नीचे मस्तानी तालाब की ओर गया है. टीम ने तेंदुए की तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली. मगर, टीम को सफलता हाथ नहीं लगी थी. 

Advertisement

नोट - खबर लिखे जाने तक तेंदुआ नहीं मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement