Advertisement

महाराष्ट्र: शराब तस्कर ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में शराब तस्कर को पकड़ने के दौरान आरोपी संजय शिवंकर ने पुलिसकर्मियों की बाइक को लात मारकर गिरा दिया. इस हादसे में एक कांस्टेबल भगवत गिरी की मौत हो गई. वहीं, दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बुलढाणा,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रविवार को एक शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश के दौरान हुए हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक घटना जिले के चिखली तहसील के अंतर्गत आने वाले शेलगांव अतोल गांव के पास हुई. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले के अंडेरा पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल भगवान गिरी और राम आंधले रविवार को गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि संजय शिवंकर नाम का एक शराब तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर शेलगांव अतोल की ओर आ रहा है. इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शराब तस्करों का अजब जुगाड़! सेंट्रो कार की बैक लाइट में फिट कर दीं 4 बोतलें

जैसे ही पुलिस ने संजय शिवंकर को अपनी बाइक पर आते देखा, उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर ने भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, तो उसने अपनी बाइक से कांस्टेबल भगवान गिरी और राम आंधले की बाइक को लात मार दी. अचानक हुए इस हमले से भगवान गिरी बाइक का संतुलन खो बैठे और उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में भगवान गिरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल राम आंधले गंभीर रूप से घायल हो गए.

आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मुकदमा दर्ज

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी संजय शिवंकर को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की हत्या की धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, कांस्टेबल भगवान गिरी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा दुख पहुंचा है. घायल कांस्टेबल राम आंधले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement