Advertisement

Pune: हथौड़े से वार कर लिव इन पार्टनर की हत्या, ढाई साल के मासूम के सामने शव लगाया ठिकाने, पत्नी और साले ने दिया साथ

पुणे के वाकड में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की. हत्या में उसकी पत्नी और साले ने भी साथ दिया. ढाई साल के बेटे के सामने हत्या के बाद शव को सतारा में ठिकाने लगाया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

पुणे के वाकड इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें उसके लिव-इन पार्टनर दिनेश ठोम्बरे उसकी पत्नी पल्लवी और साले अविनाश टिले को गिरफ्तार किया गया है. मृतका जयश्री मोरे और दिनेश पिछले पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उनका एक ढाई साल का बेटा शिव भी है.

पुलिस के अनुसार, जयश्री पिछले कुछ समय से पैसे की मांग कर रही थी और अलग होना चाहती थी. वह दिनेश की पत्नी से भी मिलने और बात करने की धमकी दे रही थी. 24 नवंबर की रात को दिनेश ने अपनी पत्नी पल्लवी और जयश्री के साथ विवाद को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बात बढ़ने पर दिनेश ने जयश्री के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी.

Advertisement

हथौड़े से वार कर लिव-इन पार्टनर की हत्या

हत्या के बाद पल्लवी ने अपने भाई अविनाश को बुलाया और तीनों ने मिलकर जयश्री का शव सतारा के खंबातकी घाट में फेंक दिया. हत्या के दौरान ढाई साल का बच्चा शिव भी साथ था. अगले दिन 25 नवंबर को आरोपी दंपत्ति ने शिव को आलंदी की कार्तिकी यात्रा के दौरान छोड़ दिया.

इस मामले पर सिनिअर पुलीस इंस्पेक्टर एनबी कोल्हतकर ने बताया कि शिव मिलने के बाद मामले की परतें खुलीं. जयश्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी और बाद में सतारा पुलिस को उसका शव मिला. वाकड पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दिनेश उसकी पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि महिला बीड जिले के परली की रहने वाली थी. वह शादी के छह महीने बाद ही अपने पति से अलग हो गई थी और पिछले पांच-छह सालों से फर्म के सुपरवाइजर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. जो पहले से ही शादीशुदा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement