Advertisement

मोबाइल Hotspot नहीं देने पर लोन एजेंसी मालिक की चाकू मारकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुणे के हडपसर इलाके में मोबाइल हॉटस्पॉट (Hotspot) को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान 4 लोगों ने 47 वर्षीय लोन एजेंसी मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी के रूप में हुई है. घटना रविवार 1 सितंबर को सुबह 2 बजे के आसपास हडपसर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सासवड रोड के किनारे फुटपाथ पर हुई.

 प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
ओमकार
  • पुणे,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

पुणे के हडपसर इलाके में मोबाइल हॉटस्पॉट (Hotspot) को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान 4 लोगों ने 47 वर्षीय लोन एजेंसी मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस में मामले में एफआईआर दर्ज कर 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी के रूप में हुई है. घटना रविवार 1 सितंबर को सुबह 2 बजे के आसपास हडपसर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर उत्कर्षनगर सोसाइटी के पास सासवड रोड के किनारे फुटपाथ पर हुई. हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पंधारे के अनुसार, कुलकर्णी ने आरोपी के साथ अपना मोबाइल हॉटस्पॉट साझा करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- पुणे: NCP के पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या से सनसनी, कत्ल से पहले इलाके की बिजली हुई गुल, फिर हमलावरों ने बरसाई गोलियां

इसके बाद मुख्य संदिग्ध मयूर भोसले (20) ने तीन नाबालिगों के साथ मिलकर कुलकर्णी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस को कंट्रोल रूम में एक अज्ञात कॉल आई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने वासुदेव को बेहोश और खून से लथपथ मिला. फिर पुलिस ने घायल को अस्पताल ले गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

हमले में शामिल सभी चार लोग गिरफ्तार

पीड़ित के भाई विनायक कुलकर्णी (51) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और हमले में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement