Advertisement

Loudspeaker Controversy: राज ठाकरे की धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, 3 मई के लिए की खास प्लानिंग

Loudspeaker Controversy Alert in Mumbai: राज ठाकरे की लाउडस्पीकर को लेकर दी गई धमकी के बाद 3 मई को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है.

सांकेतिक तस्वीर... सांकेतिक तस्वीर...
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है
  • शहर के 94 पुलिस थानों में 1504 प्वॉइंट्स बनाए गए हैं

महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने और अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई. प्रदेश में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे की धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और आने वाली 3 मई के लिए पुलिस ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

दरअसल राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर्स को लेकर धमकी दी थी. राज ठाकरे ने कहा था कि अगर 3 मई तक प्रदेश के सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ेगी और अपने स्टाइल में जवाब देगी.

राज ठाकरे की इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की एक लिस्ट बनाई है और उस पर ध्यान रखा जा रहा है. मुंबई में किसी तरह की कोई सांप्रदायिक घटना न हो इसके लिए शहर के 94 पुलिस थानों में 1504 प्वॉइंट्स बनाए गए हैं. हर पुलिस स्टेशन में 4 बीट चौकी होती हैं. हर बीट में 4 प्वॉइंट्स A,B,C,D. मतलब हर पुलिस स्टेशन में 16 प्वॉइंट्स. अभी से 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है.

बैकअप की तैयारियां भी हुईं पूरी
इसके साथ SRPF की 57 प्लाटून तैयार रखी गई है. 1 प्लाटून में 25 +1 यानी कि 26 पुलिस वाले तैनात रहेंगे.15 प्लाटून लॉ एंड ऑर्डर मेन्टेन स्क्वॉड की तैयार रखी गई हैं. इसमें हर प्लाटून में लोकल आर्म्स डिवीजन से पुलिस वाले लाए गए हैं. राइट कंट्रोल पुलिस की 6 प्लाटून तैयार रखी गई है.

Advertisement

5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस
3 मई से पहले मुंबई पुलिस ने शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है. इन इलाकों के लिए राइट कंट्रोल पुलिस की 6 प्लाटून तैयार रखी गई हैं. आरसीपीके हर प्लाटून में 14 लोग होते हैं. इसके अलावा डेल्टा टीम भी बनाई गई है. इसमें हर पुलिस स्टेशन से दो कांस्टेबल डिप्लॉय किए गए हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि वो इसके जरिए 5 मिनट में किसी भी लोकेशन पर पहुंच सकती है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राज ठाकरे ने 3 मई को ठाणे में एक सभा के समय कहा था, 'अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए, तो हम हनुमान चालीसा बजाएंगे. यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं.  मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं कि हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो करना चाहते हैं वह करें.

राज ठाकरे की इस धमकी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अलग-अलग तरीकों से विरोध जाहिर कर रही है. कुछ दिनों पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अजान के वक्त मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने मनसे कार्यकर्ता को छोड़ दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement