Advertisement

महाराष्ट्र: लव जिहाद के केस 1 लाख पार कैसे? मंत्री के बयान पर सदन में तीखी बहस

महाराष्ट्र की राजनीति में लव जिहाद का मुद्दा फिर गरमा गया है. एनसीपी विधायक ने दावा किया है कि मंगल प्रभात लोधा ने इंटर फेथ शादियों को लेकर गलत आंकड़े दिए हैं. वे कहते हैं कि उन्हीं के रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी शादियों की संख्या 3693 है. लेकिन मंत्री दूसरी तरफ ये भी कहते हैं कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख मामले हैं.

महाराष्ट्र में लव जिहाद को लेकर विवाद महाराष्ट्र में लव जिहाद को लेकर विवाद
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय मंत्री मंगल प्रभात लोधा के एक बयान पर जमकर विवाद देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सदन में मंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के मामले एक लाख के करीब हैं. उस बयान के बाद शुक्रवार को सदन में लोधा ने कह दिया कि राज्य में इंटर फेथ शादियों का आंकड़ा 3693 है. अब लव जिहाद का आंकड़ा एक लाख और इंटर फेथ का आंकड़ा सिर्फ 3693, इस अंतर को लेकर बवाल हो गया है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इस मुद्दे को उठाया है.

Advertisement

एनसीपी विधायक ने कहा कि मंगल प्रभात लोधा ने इंटर फेथ शादियों को लेकर गलत आंकड़े दिए हैं. उन्हीं के रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी शादियों की संख्या 3693 है. लेकिन मंत्री दूसरी तरफ ये भी कहते हैं कि महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख मामले हैं. ऐसे बयान समाज के ताने बाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सपा विधायक आसिम अजमी ने भी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मांग कर दी कि मंत्री को अपने इस बयान के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए. लेकिन बीजेपी ने भी अग्रेसिव स्टैंड लेते हुए माफी मांगने से मना कर दिया है, बल्कि इसे शर्मनाक राजनीति बता दिया है.

बीजेपी विधायक आशीष शेलर ने कहा कि आव्हाड ने काफी चालाकी से जिक्र कर दिया है कि समाज में टेंशन बढ़ जाएगी. उनकी तरफ से ये बयान ही तनाव बढ़ाने के लिए दिया गया है. अगर वे कोई गलती बताना भी चाहते थे तो उन्हें सदन में नोटिस देना चाहिए था. हम तो सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हम हिंदू लड़कियों के हक के लिए लड़ रहे हैं, अगर एक केस भी ऐसा आता है तो न्याय देना हमारा काम है. वहीं दूसरे मंत्री गुलाब राव पाटिल ने आरोप लगा दिया कि आव्हाड क्योंकि मुबरा से आते हैं, इसलिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिसकी बेटी चली जाती है, उस पिता पर क्या बीतती है, ये सिर्फ वो समझ सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement