Advertisement

प्रेमिका के पति का कत्ल करने गए प्रेमी की भी मौत... एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पत्नी ने रची थी खौफनाक साजिश!

महाराष्ट्र के सोलापुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला का अफेयर चल रहा था. महिला के पति को पता चला तो विरोध किया. इसके बाद महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. जब प्रेमी अपनी प्रेमिका के पति की हत्या करने पहुंचा तो वह खुद भी मौत के मुंह में समा गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़. (Screengrab) घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़. (Screengrab)
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमिका के पति की हत्या करने गए प्रेमी की खुद भी झील में डूबकर मौत हो गई. अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके प्रेमी ने मिलकर यह साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 फरवरी को बरशी तालुका के महागांव की है. यहां दो लोगों की झील में डूबने से मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान गणेश अनिल सपट और शंकर उत्तम पतडे के रूप में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि गणेश सपट का शंकर पतडे की पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था, लेकिन शंकर पतडे इस रिश्ते में बाधा बन रहा था. इस कारण प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर शंकर पतडे को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

यह भी पढ़ें: Bihar: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, खुद को भी किया घायल, रोहतास में हुआ खूनी खेल

18 फरवरी की रात गणेश सपट ने शंकर पतडे को शराब पीने और रात का खाना खाने के बहाने बाहर बुलाया. दोनों साथ में महागांव की झील के पास पहुंचे, जहां शराब के नशे में दोनों ने झील के पुल पर डांस करना शुरू किया. इसी दौरान गणेश सपट ने शंकर पतडे को झील में धक्का दे दिया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह खुद भी झील में गिर गया.

Advertisement

झील गहरी होने और नशे की हालत में होने की वजह से दोनों झील से बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने रूपाली पतडे से पूछताछ की, जिसमें साजिश का खुलासा हुआ. 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी मृतक गणेश सपट के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच पंगरी पुलिस कर रही है. सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत कुमार कटकर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट: विजय कुमार रामचंद्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement