Advertisement

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कभी नहीं सहा, M.F. Husain को छोड़ना पड़ा था देश: शिवसेना

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर तांडव बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि उसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कभी नहीं सहा. मशहूर चित्रकार M.F.Husain को हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाने के लिए देश छोड़ना पड़ा था.

हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर M.F. Husain को छोड़ना पड़ा देश:शिवसेना (फाइल फोटो) हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर M.F. Husain को छोड़ना पड़ा देश:शिवसेना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • मोदी को विष्णु अवतार कहना हिंदुत्व का अपमान
  • धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हो कड़ी कार्रवाई
  • सभी धर्म की भावनाओं का सम्मान हो

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर तांडव बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा है कि उसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कभी नहीं सहा है. मशहूर चित्रकार M.F.Husain को हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक चित्र बनाने के लिए देश तक छोड़ना पड़ा था.

देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
शिवसेना ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि ‘तांडव’ नाम वेब सीरीज में दिल्ली की राजनीति, विश्वविद्यालयों में सियासी खींचतान जैसे कुछ विषय दिखाए गए हैं. इसी में हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में कुछ आपत्तिजनक संवाद भी हैं. भगवान शंकर और नारद के संवाद में श्रीराम का उल्लेख उपहासात्मक तरीके से किया गया है. हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में किसी भी प्रकार के अपमानजनक संवाद शिवसेना ने कभी भी बर्दाश्त नहीं किए हैं.

Advertisement

देखें आजतक Live TV

छोड़ना पड़ा था M.F.Husain को देश
शिवसेना ने कहा कि M.F.Husain निसंदेह महान चित्रकार थे, लेकिन उन्होंने हिंदू देवताओं के जिस तरह के चित्र बनाए थे. शिवसेना ने उस पर आपत्ति जताई थी. विवाद इतना बढ़ा कि M.F.Husain को देश छोड़कर जाना पड़ा. अर्थात हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर किसी भी स्थिति में समझौता संभव ही नहीं है.

मोदी को विष्णु अवतार कहना हिंदुत्व का अपमान
सामना के संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. शिवेसना ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता का श्रीमान मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को भगवान विष्णु का 13वां अवतार कहना भी ‘तांडव’ की तरह ही हिंदुत्व का अपमान है. यदि ‘तांडव’ सीरीज में कुछ आपत्तिजनक बातें होंगी और उसमें हिंदुत्व, हमारे देवी-देवताओं का अपमान होगा तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुद्दे पर कठोर कार्रवाई तो होगी ही.

Advertisement

सभी धर्म की भावनाओं का सम्मान हो
शिवसेना ने कहा कि ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर कठोर कार्रवाई तो होगी ही. लेकिन संक्षेप में कहें तो श्रद्धास्थान चाहे किसी धर्म के हों, उनके बारे में इस तरह के आपत्तिजनक शब्द कहना गलत ही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement