Advertisement

मुंबई के बोरीवली में 4 मंजिला इमारत ढही, BMC ने कहा- क्षतिग्रस्त थी बिल्डिंग

मुंबई में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. मौके पर भारी पुलिसबल और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. इमारत में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

मुंबई के बोरीवली में 4 मंजिला इमारत ढही मुंबई के बोरीवली में 4 मंजिला इमारत ढही
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

मुंबई में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. मौके पर भारी पुलिसबल और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि इमारत पहले से ही काफी क्षतिग्रस्त थी. ऐसे में प्रशासन ने इसे पहले से ही खाली करा दिया था.  बोरीवली के साइबाबा नगर में गीतांजलि नाम से यह इमारत थी. यह साइबाबा मंदिर के पास स्थित है. करीब 12.30 बजे इमारत गिर गई. इसके बाद दो रेस्क्यू वैन, 8 फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचीं. हालांकि, इमारत में कोई मौजूद नहीं था. 

बीएमसी ने बताया कि इमारत क्षतिग्रस्त थी और पहले ही खाली करा दी गई थी. हालांकि, इसके बावजूद रेस्क्यू टीम ने सर्च किया कि कोई मलबे में दबा न हो. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement