
महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad Maharashtra) में एक साथ डेढ़ सौ मर्सिडीज कार (Mercedes Car) खरीदने का रिकॉर्ड तो पहले से ही दर्ज है, लेकिन अब औरंगाबादवासी एक साथ 250 इलेक्ट्रिक कार खरीदने का रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. एक साथ 250 कार मार्च महीने में औरंगाबाद वासियों को मिल जाएंगी.
एक साथ डेढ़ सौ मर्सिडीज खरीदने का कीर्तिमान रचने के बाद अब ऐतिहासिक शहर औरंगाबाद एक साथ 250 इलेक्ट्रिकल वाहनों को खरीदने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. मार्च तक कारें ग्राहकों के सुपुर्द कर दी जाएंगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर राज्य सरकार दे रही सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से संचालित इलेक्ट्रिकल वाहनों (Electrical Cars) को सब्सिडी देने की योजना मार्च तक बढ़ने के बाद औरंगाबाद शहर में 250 चार पहिया वाहनों को एक साथ खरीदने की योजना बनी है, लेकिन इस संबंध में वाहनों की उपलब्धता एक समस्या थी. एक निजी शोरूम ने 31 मार्च तक सभी 250 गाड़ियों को उपलब्ध करने का वादा किया है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है उद्देश्य
औरंगाबाद ऑटो क्लस्टर की ओर से जानकारी दी गई कि हर एक गाड़ी पर खरीदने वाले को तकरीबन दो लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. औरंगाबाद ऑटो क्लस्टर के सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रिकल वाहनों को लेने का उद्देश्य है कि पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना दिया जा सके, ताकि नई पीढ़ी अच्छे पर्यावरण में रहे.
रिपोर्ट: इसरार चिश्ती