Advertisement

महाराष्ट्र: डूबती बेटी को बचाने के लिए बैराज में कूदे माता-पिता, बच्ची संग मां ने भी गंवाई जान

महाराष्ट्र के अकोला (Akola Maharashtra) में एक पुल (Poorna Barrage) से गुजरते समय दो साल की बच्ची पानी में गिर गई. बच्ची को डूबते देख उसकी मां और पिता दोनों ने छलांग लगा दी. इस घटना में मां और बच्ची की डूबने से मौत हो गई. पिता को लोगों ने बचा लिया.

पूर्णा बैराज में डूबने से मां और बच्ची की मौत.  (Symbolic image) पूर्णा बैराज में डूबने से मां और बच्ची की मौत. (Symbolic image)
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • महाराष्ट्र के अकोला के पूर्णा बैराज की घटना
  • पैर फिसलने से पानी में जा गिरी थी बच्ची

महाराष्ट्र के अमरावती के पूर्णा बैराज (Poorna Barrage) के पास से गुजरते समय 2 साल की बच्ची का पैर फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में जा गिरी. बच्ची को डूबता देख तुरंत उसकी मां और पिता ने भी छलांग लगा दी. इस घटना में बेटी के साथ मां भी डूब गई. वहीं पिता को लोगों ने बाहर निकाल लिया.

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला की सीमा पर आने वाले पूर्णा बैराज (Poorna Barrage) के ऊपर से 2 साल की बच्ची अपनी मां और पिता के साथ जा रही थी. इस दौरान बेटी का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी. बच्ची बैराज के गहरे पानी में डूबने लगी.

Advertisement

दो साल की बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां और पिता ने बैराज (Poorna Barrage) में छलांग लगा दी. यह घटना वहां उपस्थित चौकीदार ने देखी तो चौकीदार ने तुरंत आसपास के लोगों की मदद ली.

बच्ची के पिता को रस्सी के सहारे लोगों ने बचाया

इसके बाद लोगों ने बच्ची के पिता को रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया, लेकिन 2 साल की बच्ची और उसकी मां दोनों की डूबकर मौत हो गई. यह जानकारी दरियापुर पुलिस थाने के थानेदार आश्रम ने दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement