Advertisement

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठीं लपटें

स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री में रखे रसायनों के ड्रमों में विस्फोट हुआ, जिससे आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं. गमीनत है कि आग से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

केमिकल फैक्ट्री से उठती आग की लपटें केमिकल फैक्ट्री से उठती आग की लपटें
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

महाराष्ट्र के अंबरनाथ के आनंदनगर MIDC इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में धुआं फैल गया. बताया जा रहा है कि ये आग रसिनो फार्मा नाम की केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. 

स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री में रखे रसायनों के ड्रमों में विस्फोट हुआ, जिससे आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं. गमीनत है कि आग से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने का कारणों का भी पता नहीं लग सका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि एमआईडीसी अंबरनाथ के आनंद नगर में स्थित फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे आग लगी थीं. 

इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में रिएक्टर में विस्फोट के बाद गैस रिसाव के कारण 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 9 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये घटना गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे जिले के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में हुई थी. पुलिस ने बताया कि उर्वरक संयंत्र में एक रिएक्टर में विस्फोट होने से रासायनिक धुआं निकला.

Advertisement

कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने कहा कि गैस रिसाव के कारण प्लांट में काम करने वाले करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो महिला कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. नौ अन्य का इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement