Advertisement

त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र में बवाल, अमरावती में इंटरनेट सस्पेंड, धारा 144 लागू

शुक्रवार को अमरावती में त्रिपुरा हिंसा के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पाद मचाया. इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

त्रिपुरा को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से लेकर नांदेड़ तक बवाल त्रिपुरा को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से लेकर नांदेड़ तक बवाल
पंकज खेळकर /धनंजय बलिराम साबले
  • अमरावती,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • त्रिपुरा हिंसा की आग महाराष्ट्र तक फैल
  • अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में बवाल

त्रिपुरा हिंसा की आग महाराष्ट्र तक फैल गई. त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में अमरावती में दो दिन से बवाल जारी है. दरअसल, शुक्रवार को अमरावती में त्रिपुरा हिंसा के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया, इस दौरान काफी भी देखने को मिला. इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को बंद बुलाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पाद मचाया. इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. अमरावती में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

Advertisement

अब एक और सख्त कदम उठा लिया गया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अमरावती में तीन दिन के लिए इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा धारा 144 भी लागू कर दी गई है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है और किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करने वाला है.

हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में त्रिपुरा में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए थे. आरोप हैं कि इन प्रदर्शनों के दौरान मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद त्रिपुरा में बड़े स्तर पर सांप्रयादिक हिंसा देखने को मिली. महाराष्ट्र के अमरावती समेत तमाम शहरों में भी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हुए. 

अमरावती में हिंसक हुए प्रदर्शन
शुक्रवार को अमरावती में त्रिपुरा मामले को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने जमकर उत्पाद मचाया. इसके खिलाफ भाजपा और हिंदू संगठनों ने अमरावती बंद की अपील की. सभी हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता राजकमल चौक पर एकजुट हुए. इसके बाद बेकाबू हुए मॉब ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और धारा 144 लगा दी. 

Advertisement

त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र में बवाल
त्रिपुरा हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के नांदेड़, अमरावती और मालेगांव में जमकर उत्पाद हुआ. यहां मुस्लिम संगठनों ने बंद बुलाया था. लेकिन इस दौरान जमकर बवाल काटा गया. जबरन दुकानें बंद करवाई गईं और पुलिस के साथ झड़प की भी घटनाएं सामने आईं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement