
महाराष्ट्र के रहने वाले एक शख्स ने घर पर बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर एक ऐसा फोन कॉल किया, जिससे हड़कंप मच गया. शख्स ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बम होने की फर्जी खबर दी.
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि बम होने की फर्जी खबर देने वाले की पहचान 30 साल के शख्स के तौर पर की गई है. पुलिस ने आरोपी शख्स को नागपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर इलाके से हिरासत में लिया है.
क्या है मामला?
नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को रात लगभग दो बजे एक फोन कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने फडणवीस के घर के बाहर बम प्लांट होने का दावा किया था. हालांकि, इतना कहते ही फोन करने वाले शख्स ने फोन काट दिया था.
उन्होंने बताया कि खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस की एक टीम उपमुख्यमंत्री फडणवीस के घर पहुंची और उनके आवास के भीतर और बाहर तलाश करनी शुरू कर दी. लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.
कुमार ने बताया कि आरोपी शख्स के घर पर बार-बार बिजली कटौती हो रही थी, जिससे गुस्सा होकर उसने पुलिस को भ्रमित करने के लिए बम होने की फर्जी खबर दी. बता दें कि फडणवीस और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में है.