Advertisement

'हैलो, देवेंद्र फडणवीस के घर बम है', बिजली कटौती से परेशान शख्स ने कर दिया फर्जी कॉल

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बम होने की फर्जी खबर देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी शख्स घर पर लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान था. आरोपी शख्स ने इसी से तंग आकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फडणवीस के घर पर बम होने की फर्जी खबर दी.

देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

महाराष्ट्र के रहने वाले एक शख्स ने घर पर बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर एक ऐसा फोन कॉल किया, जिससे हड़कंप मच गया. शख्स ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बम होने की फर्जी खबर दी. 

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि बम होने की फर्जी खबर देने वाले की पहचान 30 साल के शख्स के तौर पर की गई है. पुलिस ने आरोपी शख्स को नागपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर इलाके से हिरासत में लिया है.

Advertisement

क्या है मामला?

नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को रात लगभग दो बजे एक फोन कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने फडणवीस के घर के बाहर बम प्लांट होने का दावा किया था. हालांकि, इतना कहते ही फोन करने वाले शख्स ने फोन काट दिया था.

उन्होंने बताया कि खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस की एक टीम उपमुख्यमंत्री फडणवीस के घर पहुंची और उनके आवास के भीतर और बाहर तलाश करनी शुरू कर दी. लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. 

कुमार ने बताया कि आरोपी शख्स के घर पर बार-बार बिजली कटौती हो रही थी, जिससे गुस्सा होकर उसने पुलिस को भ्रमित करने के लिए बम होने की फर्जी खबर दी. बता दें कि फडणवीस और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement