महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र रविवार से शुरू हो गया. विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई. स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. महाराष्ट्र की हर हलचल से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...
अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने रविवार शाम को शिंदे गुट के MLA को अयोग्य ठहराने की स्पीकर राहुल नार्वेकर से मांग कर दी है. इससे पहले दिन में विधानसभा में बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद शिंदे गुट ने उद्धव गुट के विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग कर दी थी. इसको लेकर शिंदे गुट के चीफ व्हिप भारत गोगावाले ने नए स्पीकर से शिकायत की है. शिंदे गुट ने कहा कि आदित्य ठाकरे समेत 16 विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया है. इसलिए इनकी सदस्यता रद्द की जाए.
महाराष्ट्र में स्पीकर पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को जीत मिल गई है. उन्हें 164 वोट मिले हैं जबकि विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले हैं. बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बताया कि आज सभी विधायकों की बैठक होनी है, जहां जीत का जश्न मनाने के साथ-साथ कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी. सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस भी बैठक में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र: आरे कारशेड के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, आदित्य ठाकरे ने कहा- फिर से सोचे सरकार
विधान भवन के बाहर बड़ी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता जुट गए हैं. स्पीकर के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत के बाद विधान भवन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ. खबर है कि बीजेपी के कार्यकर्ता विधान भवन से पार्टी कार्यालय तक जुलूस निकालने की तैयारी में हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राहुल नार्वेकर न केवल महाराष्ट्र, बल्कि देश के सबसे युवा स्पीकर हैं. उन्होंने स्पीकर के दायित्व की भी चर्चा की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सबको न्याय दिलाना स्पीकर की ड्यूटी है. उन्होंने कहा कि ये संयोग है कि नवनिर्वाचित स्पीकर की पत्नी के पिता विधान परिषद के स्पीकर हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक प्रमोद राजू पाटिल ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में मतदान किया.
विधायक कैलाश गोरंतियाल ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के खिलाफ वोट डाला. उन्होंने इस दौरान शायराना हमला बोलते हुए कहा कि 'ऐसे कैसे वैसे हो गए, कैसे वैसे ऐसे हो जाएं'.
स्पीकर चुनाव में नवाब मलिक, अनिल देशमुख, लक्ष्मण जगताप, मुक्ता तिलक, मौलाना इस्माइल और राजेंद्र पाटिल ने मतदान नहीं किया. रमेश लटके का निधन हो चुका है. डिप्टी स्पीकर ने भी मतदान से किनारा कर लिया.
एकनाथ शिंदे ने स्पीकर चुनाव में जीत के बाद विधानसभा में कहा कि बाला साहेब का सपना पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में शिवसेना और बीजेपी की सरकार है. शिंदे ने नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी ने 10-15 विधायक संपर्क में होने का दावा किया है. अगर 10-15 विधायक संपर्क में हैं तो नाम बताएं.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत के बाद सत्ताधारी खेमे के विधायकों ने सदन में 'जय श्रीराम', 'जय भवानी, जय शिवाजी', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल, उद्धव कैंप में वापस लौट आए हैं. विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायकों ने मेज थपथपाकर उद्धव कैंप में लौटे विधायकों का स्वागत किया.
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जिरवाल ने स्पीकर चुनाव में वोट नहीं डाला. जिरवाल ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताया और पुराने विधानसभा अध्यक्षों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर की एक गौरवशाली परंपरा रही है जिसपर सबकी नजर होनी चाहिए. आज देश-विदेश की नजरें महाराष्ट्र पर टिकी हैं और आप (राहुल नार्वेकर) आसन पर विराजमान हो रहे हैं. ये एक ऐतिहासिक पल है.
महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए. राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का आसन संभाल लिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले. विपक्षी महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार को 107 वोट मिले. राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 47 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया. सपा और एआईएमआईएम के दो-दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में मतदान से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो विधायकों ने भी किनारा कर लिया. AIMIM विधायकों ने किसी के भी पक्ष में मतदान नहीं किया.
महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर चुनने के लिए मतदान हुआ. स्पीकर चुनाव में वोटिंग से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया. सपा के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं दिया.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 144 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 144 वोट से 20 ज्यादा हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए बीजेपी के सदस्यों ने वोटिंग कर ली है. अब शिवसेना के बागी गुट के विधायक वोटिंग कर रहे हैं. बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में अब तक 106 वोट पड़ गए हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए ओपन वोटिंग हो रही है. सभी विधायकों से एक-एक करके उनका मत पूछा जा रहा है. सभी विधायक अपना मत बोलकर बता रहे हैं कि वे किसके पक्ष में हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज पहला दिन है. विधानसभा सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव हो रहा है. विधायक, विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए मतदान हो रहा है.
शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. इस बीच आज जब महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है तो यहां मौजूद शिवसेना के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दफ्तर सील किस गुट के कहने पर किया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है.
एकनाथ शिंदे ने ठाकरे गुट के सभी विधायकों को व्हिप जारी कर बीजेपी के स्पीकर कैंडिडेट राहुल नार्वेकर के पक्ष में वोट करने के लिए बोला है. ये व्हिप पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में आज विधानसभा स्पीकर पद का चयन होना है. इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट किया है और जीत के दावे किए हैं. उन्होंने लिखा है- ठोक..बजाके जीतेंगे...महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद..
गिरीश महाजन ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के 10 विधायक ही बचे हैं. उन्होंने दावा किया कि 55 में से कुछ और विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं. गिरीश महाजन ने ये भी कहा कि यह समझना मुश्किल नहीं है कि शिवसेना किसके साथ है. दूसरी तरफ, शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बगैर कुछ बोले चले गए.
शिवसेना बागी गुट के विधायकों के गोवा से मुंबई पहुंचने के बाद इनकी बैठक हुई. बैठक को लेकर आशीष शेल्लार ने कहा कि जब शिवसेना विधायक आए तो माहौल देखने लायक था. देशभर का भ्रमण करके आए शिवसेना विधायकों के बैठक में पहुंचते ही जमकर नारे लगे.
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए बीजेपी से राहुल नार्वेकर चुनाव मैदान में हैं. महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया है.
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार ने मेट्रो शेड का निर्माण आरे इलाके में ही कराने का ऐलान किया था. अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी तेज होने लगे हैं. आरे मेट्रो शेड के विरोध में लोगों ने आज 11 बजे से प्रदर्शन का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा. ये एकनाथ शिंदे की सीएम बनने के बाद सदन में पहली परीक्षा है.