Advertisement

'मुंबई में 1993 जैसे ब्लास्ट, दंगे और...', धमकी देने वाला अरेस्ट

अगले दो महीनों में मुंबई शहर के माहिम, नागपाड़ा, मदनपुरा और भिंडी बाजार में 993 की स्टाइल में ब्लास्ट, बमबारी और दंगों की धमकी देने वाले शख्स को एटीएस ने अरेस्ट कर लिया है. उसकी पहचान नबी याह्या खान के रूप में हुई है. एटीएस ने आगे की जांच और पूछताछ के लिए उसको पुलिस को सौंप दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देव अमीश कोटक
  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

महाराष्ट्र एटीएस ने 1993 जैसे ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान नबी याह्या खान (55 साल) के रूप में हुई है. वो मलाड पूर्व में पठानवाड़ी का रहने वाला है. वह पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस संबंध में केस भी दर्ज हैं.

कंट्रोल रूम को फोन करके दी धमकी

आरोप है कि उसने कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी थी. इसमें उसने कहा था कि 'अगले दो महीनों में 1993 की स्टाइल शहर के माहिम, नागपाड़ा, मदनपुरा और भिंडी बाजार में ब्लास्ट और बमबारी होगी. इतना ही नहीं उसने कहा था कि जिस तरह तब दंगे हुए थे, ठीक उसी तरह दंगों के लिए दूसरे राज्यों से लोगों को बुलाया भी गया है.'

Advertisement

आजाद मैदान थाना पुलिस को सौंपा गया

इस धमकी भरी कॉल के महाराष्ट्र एटीएस एक्शन में आई और दो टीमों का गठन किया गया. इस दौरान तकनीकी जांच के समय नबी याह्या खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले. इसके आधार पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच के लिए एटीएस ने खान को आजाद मैदान थाना पुलिस को सौंप दिया है. पता चला है कि उस पर लूट, डकैती, और अतिक्रमण करने के मामले भी दर्ज हैं.

दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में बम की फर्जी सूचना

इससे पहले दक्षिण मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में बम है. आनन-फानन पुलिस और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) मौके पर पहुंचा. इस दौरान पाया गया कि कॉल करने वाला 20 साल का लड़का ड्रग एडिक्ट है. उसने फर्जी सूचना दी थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.फोन करने वाले ने कहा- रेस्टोरेंट में बम हैआरोपी की पहचान गोविंद यादव उर्फ कालिया के रूप में हुई है. वो होटल के सामने फुटपाथ पर रहता है. उसने ग्रांट रोड ईस्ट में दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में फोन किया और कहा कि वहां एक बम रखा गया है.

इसके बाद रेस्टोरेंट से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम ने परिसर की जांच की लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement