Advertisement

सरपंच हत्याकांड: अब उठने लगी आरोपी वाल्मिक कराड की संपत्ति जब्त किए जाने की मांग

संतोष देशमुख की हत्या और परभणी के युवक सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत के विरोध में आजाद मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक धस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हत्यारों को फांसी दिए जाने के बाद ही चैन से बैठेंगे.

संतोष देशमुख को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी संतोष देशमुख को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अब आरोपी वाल्मिक कराड की संपत्ति जब्त किए जाने की मांग उठ रही है. भाजपा विधायक सुरेश धस ने मामले की जांच में जुटी एसआईटी से ऐसा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एसआईटी को वाल्मिक कराड की संपत्ति जब्त करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह उसे अपने सहयोगियों के नाम पर स्थानांतरित न कर सके.

Advertisement

भाजपा विधायक सुरेश धस ने शनिवार को कहा कि हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में आरोपी कराड और एनसीपी मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वर्तमान में जेल में हैं. मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. क्योंकि वे वहां एक पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली ऊर्जा कंपनी के खिलाफ जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश कर रहे थे.

संतोष देशमुख की हत्या और परभणी के युवक सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत के विरोध में आजाद मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक धस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हत्यारों को फांसी दिए जाने के बाद ही चैन से बैठेंगे. धस ने कहा कि बीड निवासी महादेव मुंडे की 15 महीने पहले हत्या कर दी गई थी, लेकिन उनके हत्यारे अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. 

Advertisement

बीजेपी विधायक धस ने कहा कि पुलिस अधिकारी भास्कर केंद्रे पिछले 15 सालों से परली में कैसे तैनात हैं? बीड में पुलिस राजनीतिक दबाव में है. एसआईटी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कराड की संपत्ति जब्त की जाए, ताकि वह इसे अपने सहयोगियों के नाम पर हस्तांतरित न कर सके.

आपको बता दें कि धनंजय मुंडे परली से एनसीपी विधायक हैं और कराड के साथ उनके संबंधों को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सहयोगियों और विपक्ष के निशाने पर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement