Advertisement

भिवंडी बिल्डिंग हादसा: अब तक 18 की मौत, 20 जिंदा निकाले गए, रेस्क्यू जारी

मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर उत्तर में बसे पावरलूम शहर भिवंडी में सोमवार तड़के तीन मंजिला इमारत के ढहने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो-PTI) रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो-PTI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • सोमवार तड़के गिरी थी बिल्डिंग
  • अब तक 18 लोगों की मौत
  • कई लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर उत्तर में बसे पावरलूम शहर भिवंडी में सोमवार तड़के तीन मंजिला इमारत के ढहने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं. उनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मारे गए लोगों में 12 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. घायलों को कल्याण, डोंबिवली, कल्वा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक शिशु सहित 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं इस दुर्घटना में 12 लोगों को चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पटेल कम्पाउंड में स्थित 46 साल पुराने जिलानी बिल्डिंग की हालत खस्ता थी. सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के दौरान सभी पीड़ित नींद में थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत खराब हालत में थी और भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसकी लोगों ने अनदेखी की.

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इमारत में लीकेज और सीपेज की भी समस्याएं थीं, जिससे इमारत का ढांचा कमजोर हुआ होगा. ठाणे पुलिस की टीमें, बीएनएमसी और पड़ोसी शहरों की फायर ब्रिगेड इकाइयां और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य जारी है.

मंगलवार सुबह 7 बजे तक करीब 20 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि कई लोगों के अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement