Advertisement

महाराष्ट्र के BJP विधायक सुनील कांबले पर दर्ज हुई FIR, ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल को मारा था थप्पड़

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक सुनील कांबले कार्यक्रम के बाद सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं. अचानक वह रुकते हैं और बगल में खड़े एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांबले जिस व्यक्ति को चाटा मारते वीडियो में दिखे, वह बंडगार्डन पुलिस स्टेशन से जुड़ा ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल था.

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी एमएलए सुनील कांबले ने पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. (Screengrab) पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी एमएलए सुनील कांबले ने पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. (Screengrab)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुनील कांबले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें पुणे कैंटोनमेंट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुनील कांबले ने ससून जनरल अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज से उतरते वक्त ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल को थप्पड़ मारते देखे गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, 'कांस्टेबल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, सुनील कांबले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है'. ससून जनरल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे.

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक सुनील कांबले कार्यक्रम के बाद सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं. अचानक वह रुकते हैं और बगल में खड़े एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांबले जिस व्यक्ति को चाटा मारते वीडियो में दिखे, वह बंडगार्डन पुलिस स्टेशन से जुड़ा ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल था. आरोपों से इनकार करते हुए भाजपा विधायक सुनील कांबले ने कहा, 'मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की. मैं सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी कोई मेरे रास्ते में आ गया. मैंने उसे धक्का दिया और आगे बढ़ गया'.

Advertisement

विधायक हाल ही में एक और विवाद में फंसे थे, जब उन पर पुणे नगर निगम (PMC) की एक महिला कर्मचारी को परेशान करने का आरोप लगा था. गुरुवार को एक अन्य घटना में, महाराष्ट्र के मंत्री और शिव सेना (शिंदे गुट) के नेता अब्दुल सत्तार उस समय विवादों में आ गए जब उनके जन्मदिन पर आयोजित एक डांस शो के दौरान पुलिस से अनियंत्रित दर्शकों की 'हड्डियां तोड़ने' के लिए कहने का उनका एक कथित वीडियो वायरल हो गया. यह घटना कथित तौर पर बुधवार रात को हुई जब लोकप्रिय लावणी नर्तक गौतमी पाटिल मंच पर प्रदर्शन कर रही थीं.

वायरल वीडियो क्लिप में सत्तार को मंच से माइक्रोफोन का उपयोग करके पुलिस को निर्देश देते हुए देखा जा सकता है. प्रारंभ में, उन्हें दर्शकों से बैठने का आग्रह करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस को दर्शकों डंडों से मारने का निर्देश दिया. वायरल वीडियो में उन्हें पुलिस से कहते हुए सुना जा सकता है, 'नाटक करने वालों को कुत्तों की तरह पीटो. पीछे के लोगों पर लाठीचार्ज करो. उन्हें इतना मारो कि उनके निचले हिस्से की हड्डी टूट जाए'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement