Advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज पर बयान देकर फंसे महाराष्ट्र में बीजेपी के MLC, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी

भाजपा के एमएलसी लाड प्रसाद ने कहा- मैंने अनजाने में कुछ और बोल दिया और मैंने तुरंत गलती सुधार ली. वीडियो संदेश में लाड ने इस मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर हमला बोला है. दरअसल, राकांपा ने लाड का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें लाड 'कोंकण महोत्सव' में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

बीजेपी नेता लाड प्रसाद. (वीडियो ग्रैब) बीजेपी नेता लाड प्रसाद. (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. अब बीजेपी के MLC प्रसाद लाड विवादित बयान देकर फंस गए हैं. बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण क्षेत्र में हुआ है. हालांकि, बाद में उन्होंने बयान पर माफी मांग ली, लेकिन उनके बयान से विवाद बढ़ गया है. शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने प्रसाद लाडे पर हमला बोला है. राउत ने पूछा कि क्या भाजपा ने ऐतिहासिक शोध के लिए एक नई परिषद का गठन किया है?

Advertisement

राउत ने कहा कि यह एक ज्ञात तथ्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म (पश्चिमी महाराष्ट्र के) पुणे जिले के शिवनेरी में हुआ था और उनकी मृत्यु राज्य के कोंकण क्षेत्र के रायगढ़ में हुई थी. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद लाड ने वीडियो संदेश के जरिए माफी मांगी है. लाड ने रविवार को कहा- अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने ट्वीट किया- कोंकण छत्रपति शिवाजी महाराज की 'कर्मभूमि' थी. लाड ने कहा कि कोई यह नहीं भूल सकता कि कोंकण में 'स्वराज्य' के बीज बोए गए थे.

भाजपा विधायक लाड ने आगे कहा- मैंने अनजाने में कुछ और बोल दिया और मैंने तुरंत गलती सुधार ली. वीडियो संदेश में लाड ने इस मुद्दे का 'राजनीतिकरण' करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर हमला बोला है. दरअसल, राकांपा ने लाड का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें लाड 'कोंकण महोत्सव' में पत्रकार वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा राजा के जन्म स्थान पर टिप्पणी की. 

Advertisement

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP ने कहा कि भाजपा को इतिहास के बारे में दूसरों को उपदेश देने के बजाय अपने ही विधायकों को पढ़ाना चाहिए. लाड की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने हैरानी जताई. राउत ने कहा- क्या भाजपा इतिहास को फिर से लिखना चाहती है और ऐतिहासिक शोध के लिए एक नई परिषद का गठन किया है.

राउत ने कहा- यह एक ज्ञात तथ्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म पुणे जिले के शिवनेरी में हुआ था और उनकी मृत्यु कोंकण के रायगढ़ में हुई थी. उन्होंने कहा- 'मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने महाराष्ट्र में नीति आयोग जैसा पैनल बनाया है और अपने बिल्डर मित्र को इसका प्रमुख नियुक्त किया है.'

बताते चलें कि पिछले महीने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को 'पुराने दिनों' के प्रतीक के रूप में बताकर विवाद खड़ा कर दिया था. गवर्नर के बयान के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई थी. राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को भी शिवाजी महाराज पर अपनी हालिया टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

राउत ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर बीजेपी की 'चुप्पी' पर भी सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि मराठा योद्धा राजा के इस 'अपमान' का बदला लिया जाएगा. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को भाजपा पर मराठा योद्धा राजा का 'अपमान' करने का आरोप लगाया था और भगवा पार्टी के विधायकों और सांसदों के इस्तीफे की मांग की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement