Advertisement

महाराष्ट्र: शरीर से भूत निकालने के नाम पर 14 साल के बच्चे को तांत्रिक ने पीटा, हुई मौत

14 साल के आर्यन को कई दिनों से बुखार था. इलाज के बावजूद उसे आराम नहीं मिल रहा था. इसके बाद उसके परिवार वाले उसे कर्नाटक के शिरगुर में तांत्रिक अप्पा साहेब कांबले के पास ले गए. कांबले ने दावा किया कि आर्यन पर भूत का साया है, वह इसे मारकर भगा देगा. इसके बाद उसने आर्यन को जमकर पीटा. इस दौरान आर्यन को चोटें आईं और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • सांगली ,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

महाराष्ट्र के सांगली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक पर 14 साल के बीमार लड़के को पीट पीट कर मार डालने का आरोप लगा है. तांत्रिक ने दावा किया था कि लड़के पर भूत का साया है और वह लड़के को पीट पीट कर भगा देगा. 

पुलिस के मुताबिक, सांगली के कवठे महांकाल में रहने वाले आर्यन दीपक की 20 मई को मौत हो गई थी. लेकिन यह राज अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद खुला. 

Advertisement

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, आर्यन को कई दिनों से बुखार था. इलाज के बावजूद उसे आराम नहीं मिल रहा था. इसके बाद उसके परिवार वाले उसे कर्नाटक के शिरगुर में तांत्रिक अप्पा साहेब कांबले के पास ले गए. कांबले ने दावा किया कि आर्यन पर भूत का साया है, वह इसे मारकर भगा देगा. 

इसके बाद कांबले ने आर्यन को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान आर्यन को कई चोटें आईं. इसके बाद उसका परिवार उसे शिरगुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर सांगली जिले के मिराज के एक अस्पताल में ले गया. जहां उसकी मौत हो गई. 

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्यकर्ताओं को जब इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने आर्यन के परिवार से संपर्क किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कवठे महांकाल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

कर्नाटक में कोई अंधविश्वास विरोधी कानून नहीं है, ऐसे में पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में कर्नाटक पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement