Advertisement

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, 9 लोगों की मौत

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई. बस दरअसल नागपुर से गोंदिया जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक बाइक आ गई. बाइकसवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक बाइकसवार को बचाने के प्रयास में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस पलट गई. 

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई. बस दरअसल नागपुर से गोंदिया जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस जैसे ही सड़क के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक बाइक आ गई. बाइकसवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने अधिकारियों को सतर्क किया, जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास जारी है. पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इनपुट: Vyankatesh Dudamwar

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement