Advertisement

महाराष्ट्र में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा, फड़नवीस कैबिनेट ने लगाई मुहर

महाराष्ट्र सरकार ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए.

देवेन्द्र फड़नवीस देवेन्द्र फड़नवीस
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए.

यहूदी छात्रों का अब मिलेगा छात्रवृति का लाभ
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट ने यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के अलावा इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पीटल को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का फैसला लिया. ये अस्पताल पहले इचलकरंजी नगर परिषद के अधीन था. यहूदी समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बाद अब यहूदी छात्रों को महाराष्ट्र सरकार के छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.

Advertisement

आतंक विरोधी स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी
इसके अलावा फड़नवीस कैबिनेट ने नागपुर के सुराबुलडी में उग्रवाद और आतंकवाद विरोधी स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस फैसले को लेकर पिछले काफी दिनों से महाराष्ट्र सरकार विचार कर रही थी. इस स्कूल में आतंक के खिलाफ लड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement