Advertisement

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का सामने आया फॉर्मूला, BJP-शिंदे गुट के 7-7 विधायक लेंगे शपथ

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में कैबिनेट का विस्तार 5 अगस्त को होने की संभावना है. शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने हाल ही में कहा था कि इस हफ्ते ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में अभी सिर्फ सीनियर विधायक ही शपथ ले सकते हैं. अभी बीजेपी और शिंदे गुट के 7-7 विधायक मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में कैबिनेट का विस्तार 5 अगस्त को होने की संभावना है. शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने हाल ही में कहा था कि इस हफ्ते ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में अभी सिर्फ सीनियर विधायक ही शपथ ले सकते हैं. अभी बीजेपी और शिंदे गुट के 7-7 विधायक मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. 

Advertisement

बीजेपी खेमें से सम्भावित मंत्रियों के नाम

माना जा रहा है कि बीजेपी से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर, राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाईक और रवींद्र चव्हाण मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. 

वहीं, शिंदे खेमे से दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, शंभू राजे देसाई, संदीपन भुमरे, संजय शिरसाठ, अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू (स्वतंत्र) मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. 

शिवसेना से बगावत कर सीएम बने शिंदे

महाराष्ट्र में विधानपरिषद के चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी थी. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक पहले सूरत फिर वहां से गुवाहाटी पहुंचे थे. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. एकनाथ शिंदे को शिवसेना के 40 विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं. हालांकि, दोनों को शपथ लिए 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया.  
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement