Advertisement

15 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ

भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को होगा, जिसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को होगा, जिसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है. 

Advertisement

मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं
महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. इस बीच, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कैबिनेट गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजीत पवार से अलग-अलग मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है, इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिलने की संभावना है

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. ​​भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी रही. सरकार गठन में पहले ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं.

Advertisement

फडणवीस ने 22 मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया
उधर, शिवसेना ने कई मौकों पर शिंदे को उनके कद के अनुरूप पद दिए जाने की बात कही और गृह विभाग मांगा, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई. देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल के लिए 22 मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया. उन्होंने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, ताकि सत्ता के बंटवारे और नवगठित सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की जा सके. दोनों ने कथित तौर पर राज्य में लागू की जाने वाली योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement