Advertisement

महाराष्ट्र: हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, होम-रेवेन्यू BJP ने अपने पास रखे, शिवसेना को हेल्थ-ट्रांसपोर्ट तो NCP को मिला वित्त!

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार आज नागपुर में होगा, जहां 39 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है लेकिन जिम्मेदारियां किन्हें मिलेंगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. राजनीति में संतुलन साधने की कोशिश जारी है.

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार
साहिल जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. शाम 4 बजे के लिए शपथग्रहण शेड्यूल है, जहां बताया जा रहा है कि 39 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों ने बताया कि जिस गृह विभाग पर शिवसेना नजर गड़ाए हुई थी, वो बीजेपी के खाते में रहेगी. राज्य के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास ही रखा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किसकी होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार में शपथग्रहण के लिए नागपुर को चुना गया है, जहां मंच तैयार है और बाकी की तैयारियां चल रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के खाते से 20 विधायक मंत्री बनेंगे लेकिन पार्टी कुछ मंत्री पद खाली रख सकती है. इनके अलावा शिवसेना के कोटे से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों के शपथ लेने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: पंकजा मुंडे, नितेश राणे, "पंकजा मुंडे, नितेश राणे, आशीष शेलार और... आ गई फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट

एनसीपी-शिवसेना को क्या मिलेगा?

बताया जा रहा है कि शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी. वहीं एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग मिलने की बात स्पष्ट हो गई है. हालांकि, इन दोनों दलों की तरफ से इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन्हें मिलेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इनके अलावा बीजेपी ने गृह, राजस्व, बिजली, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा और सिंचाई की जिम्मेदारी अपने पास रखी है.

Advertisement

बीजेपी कोटे से ये विधायक शपथ लेंगे

  1. नितेश राणे
  2. पंकजा मुंडे
  3. गिरीश महाजन
  4. शिवेंद्र राजे 
  5. देवेन्द्र भुयार
  6. मेघना बोर्डिकर
  7. जयकुमार रावल
  8. मंगलप्रभात लोढ़ा

शिवसेना कोटे से ये विधायक शपथ लेंगे

  1. उदय सामंत, कोकण  
  2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
  3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
  4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र 
  5. संजय राठोड, विदर्भ 
  6. संजय शिरसाट, मराठवाडा 
  7. भरतशेठ गोगावले, रायगड
  8. प्रकाश अबिटकर, पश्चिम महाराष्ट्र
  9. योगेश कदम, कोकण 
  10. आशिष जैस्वाल, विदर्भ
  11. प्रताप सरनाईक, ठाणे 

एनसीपी कोटे से ये विधायक शपथ लेंगे

  1. राष्ट्रवादी मंत्री
  2. आदिती तटकरे
  3. बाबासाहेब पाटील
  4. दत्तमामा भरणे
  5. हसन मुश्रीफ
  6. नरहरी झिरवाळ

डिप्टी सीएम अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि आज शपथ लेने वाले कुछ मंत्री 2.5 साल बाद बदले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement