Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला, बीजेपी ने किया था विरोध

मुख्य सचिव सुजीता सौनिक ने निधि आवंटन से संबंधित सरकारी संकल्प (जीआर) को वापस लेने की पुष्टि की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जीआर को उचित जांच के बिना गलती से जारी कर दिया गया था, जिसके कारण बोर्ड के लिए निधियों की गलत स्वीकृति हुई.

महायुति के प्रमुख नेता अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस महायुति के प्रमुख नेता अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 24-25 में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए वक्फ बोर्ड को जो 10 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी, उस फैसले को वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि वक्फ बोर्ड को हाल ही में आवंटित धनराशि प्रशासनिक चूक के कारण जारी की गई थी.

मुख्य सचिव सुजीता सौनिक ने निधि आवंटन से संबंधित सरकारी संकल्प (जीआर) को वापस लेने की पुष्टि की है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जीआर को उचित जांच के बिना गलती से जारी कर दिया गया था, जिसके कारण बोर्ड के लिए निधियों की गलत स्वीकृति हुई. इस फैसले के बाद महायुति के अहम दल बीजेपी की भौहें तन गई थी और उसने इस आदेश पर पर आपत्ति जताई थी

Advertisement

युति सरकार का मानना था कि  इस फंड का उपयोग वक्फ भूमि के बेहतर प्रबंधन के लिए किया जाएगा, जिससे बोर्ड की कार्यप्रणाली और बुनियादी ढांचा मजबूत हो सके. इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी और युति सरकार को घेरा था.

महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, 'फिलहाल महाराष्ट्र में कार्यवाहक सरकार है और इस सरकार के पास नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं है.ऐसा लगता है कि फंड को लेकर फैसला प्रशासनिक स्तर पर लिया गया है, इसलिए उम्मीद है कि प्रशासन अपने फैसले में संशोधन करेगा.'

यह भी पढ़ें: 'ओवरकॉन्फिडेंस में हार गई कांग्रेस... MVA सहयोगियों को किया दरकिनार,' महाराष्ट्र के नतीजे पर शिवसेना का दावा

बीजेपी ने जताई थी चिंता
चुनाव प्रचार के दौरान भी महायुति सरकार की प्रमुख सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ भूमि के प्रबंधन को लेकर चिंता जताई थी. चुनाव से पहले जून में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने औरंगाबाद में वक्फ बोर्ड को 2 करोड़ रुपये दिए थे और शेष धनराशि बाद में जारी करने का वादा किया था. इस कदम का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने विरोध किया था.

Advertisement

वीएचपी के कोंकण डिवीजन सचिव मोहन सालेकर ने आजतक को बताया कि वे वक्फ बोर्ड को धन आवंटित करने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि 'महायुति सरकार वह कर रही है जो कांग्रेस सरकार ने भी नहीं किया. सरकार धार्मिक समुदाय का तुष्टिकरण कर रही है. अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो महायुति पार्टियों को स्थानीय निकायों और विधानसभा के आगामी चुनावों में हिंदुओं के क्रोध का सामना करना पड़ेगा.'

यह भी पढ़ें: महायुति सरकार ने किया वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान, गवर्नमेंट रेजोल्यूशन जारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement