Advertisement

दुबई भाग रहा था मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी, फ्लाइट में चढ़ने से पहले ED ने पकड़ा, जानें महाराष्ट्र चुनाव से क्या हे कनेक्शन

नगानी अकरम मोहम्मद शफी को ED के लुकआउट सर्कुलर (LOC) के आधार पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा है. वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. शफी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई/अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिये वोटिंग के दिन (20 नवंबर) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दुबई भागने की कोशिश कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़े गए इस शख्स का नाम नगानी अकरम मोहम्मद शफी है, जो महाराष्ट्र के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 'कैश फॉर वोट' मामले में आरोपी है.

नगानी अकरम मोहम्मद शफी को ED के लुकआउट सर्कुलर (LOC) के आधार पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा है. वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. शफी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन का आरोप

बता दें कि ईडी ने पिछले पिछले सप्ताह मालेगांव के व्यापारी सिराज अहमद हारुन मेमन के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. मेमन पर कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन के लिए अलग-अलग लोगों के बैंक खातों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.

किरीट सोमैया ने लगाया वोट जिहाद का आरोप

BJP नेता किरीट सोमैया ने इन लेन-देन को 'वोट जिहाद घोटाला' बताते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव में वोट के बदले मतदाताओं को नकदी दी गई. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज ही मतदान हुआ है.

कोल्ड ड्रिंक एजेंसी चलाने वाला मेमन अरेस्ट

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 7 नवंबर को दर्ज की गई FIR के बाद सामने आया है. इस मामले में मालेगांव पुलिस ने चाय और कोल्ड ड्रिंक एजेंसी चलाने वाले मेमन और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Advertisement

शिकायत ने खोलकर रख दिया केस

मामले में शिकायतकर्ता मालेगांव निवासी जयेस लोटन मिसाल नामक व्यक्ति है, जिसके बैंक खाते का कथित तौर पर अवैध लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया गया. इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि खातों का इस्तेमाल चुनावी पैसों को इधर-उधर करने के लिए किया गया.

14 करोड़ रुपए किये ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक शफी उन लोगों में शामिल था, जिनके निर्देश पर मेमन ने नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक में एक दर्जन से अधिक बैंक खाते खोले और हवाला के जरिए कथित तौर पर 14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement