
भीषण बाढ़ की मार झेल रहे महाराष्ट्र के किसानों को सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में एक हेक्टेयर तक खेती रखने वाले किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. साथ ही लोन न लेने वाले किसानों को सामान्य से तीन गुना मुआवजा देने का फैसला किया गया है. राज्य के कई इलाकों में बाढ़ काफी भयावह रूप ले चुकी है और कई हेक्टेयर फसर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
महाराष्ट्र के सांगली, कोल्हापुर और सतारा में बाढ़ का सबसे बुरा असर देखने को मिला, जहां गांव के गांव जल मग्न हो चुके हैं. इन इलाकों में आपदा प्रबंधन टीम और प्रशासन लगातार लोगों की मदद में लगा हुआ है. राज्य सरकार के अलावा अधिकारी भी बैठक कर हालात का जायजा लेने में जुटे हुए हैं. बाढ़ से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत कोष में सहायता राशि देने की अपील की गई थी. साथ ही राज्य सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए 6800 करोड़ से ज्यादा के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दिए हैं. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने सोमवार को 5 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंप दिया है. इसके अलावा बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी अपनी ओर से 51 लाख रुपये की सहायता राशि बाढ़ पीड़तों के लिए राहत कोष में जमा की है.
महाराष्ट्र के 761 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही बाढ़ की वजह से चलते 200 से ज्यादा रोड और कई पुल प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव कार्य में 226 नौकाओं और 105 रेस्क्यू टीम को लगाया गया है. अब तक पांच लाख लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.