Advertisement

दशहरा रैली में शिंदे का उद्धव पर पलटवार, बोले- 2019 में MVA बनाकर हुई थी गद्दारी

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दादर के शिवाजी पार्क में तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट ने BKC मैदान में रैली का आयोजन किया. रैली में शिंदे ने जमकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. यहां उनकी रैली में बालासाहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे भी शामिल हुए.

बीकेसी ग्राउंड में सीएम एकनाथ शिंदे ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित बीकेसी ग्राउंड में सीएम एकनाथ शिंदे ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दादर के शिवाजी पार्क में तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट ने BKC मैदान में रैली का आयोजन किया. रैली में शिंदे ने जमकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. यहां उनकी रैली में बालासाहेब ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे भी शामिल हुए. शिवसेना से अलग होने के बाद एकनाथ शिंदे गुट की यह पहली दशहरा रैली थी.

Advertisement

यहां पढ़ें एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली की Updates:

-सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के वोटरों ने आपको और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में चुना, लेकिन आपने (उद्धव) कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर लोगों को धोखा दिया.

-शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव कांग्रेस-एनसीपी की धुन पर नाचते रहे. उन्होंने कहा कि हमने गद्दारी नहीं की. गद्दारी हुई थी लेकिन 2019 में. महाविकास अघाड़ी (MVA) बनाकर गद्दारी की गई थी.

-सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब के विचारों को आपने समर्थन दिया. बालासाहेब के विचार हमारे साथ हैं. 

-शिंदे ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवाजी, बालासाहेब ठाकरे के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. मुख्यमंत्री होने के बावजूद में साधारण कार्यकर्ता हूं.

-शिवसेना के शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने कहा कि आपके भाई, चचेरे भाई या आपका बेटा राज ठाकरे भी आपके साथ नहीं हैं उद्धव जी, अगर आप अपने परिवार को भी बरकरार नहीं रख सकते हैं, तो आप राज्य को कैसे बरकरार रखेंगे?

Advertisement

-बालासाहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे ने शिंदे गुट की दशहरा रैली में पहुंचे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रैली में पहुंच चुके हैं. यहां मंच पर गंदा और धनुष देकर उनका स्वागत किया गया.

-BKC ग्राउंड में रैली शुरू होने से पहले एकनाथ शिंदे ने ट्वीट के जरिए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. जिसमें उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की लाइनें लिखी हैं. उन्होंने लिखा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे." 

-स्मिता ठाकरे और निहार ठाकरे अपना समर्थन सीएम एकनाथ शिंदे को देने के लिए बीकेसी ग्राउंड स्थल पहुंच गए हैं.

उद्धव ठाकरे ने रैली में शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे गुट ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया. इस दौरान मंच से बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने जमकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें कटप्पा तक कह डाला. यहां ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गद्दारों को गद्दार ही कहा जाएगा. ये बात सभी को पता होनी चाहिए शिवसेना की गद्दी मेरे शिवसैनिकों की है. जनता कभी भी कटप्पा को माफ नहीं करने वाली है. बीजेपी ने भी सही नहीं किया, उसने भी धोखा देने का काम किया. उद्धव ने शिंदे पर बड़ा बयान देते हुए ये भी कह दिया ये लोग शिवसेना का नाम चुराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये लोग सिर्फ कुछ समय के लिए ही कुर्सी पर रहने वाले हैं. इनका कोई भविष्य नहीं है. मैं हिंदू हूं, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है, झुकने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

भागवत को राष्ट्रपति बनने के लिए कहा था- उद्धव

शिवसेना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संघ की भी तारीफ की. कुछ दिन पहले ही संघ की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया गया था. अब उसी बात का जिक्र करते हुए उद्धव ने कहा है कि आप लोगों ने पार्टी को आईना दिखाने का काम किया है. इस बात के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. रैली में उद्धव की तरफ से एक बड़ा दावा भी किया गया. जब वे संघ की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने मोहन भागवत का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनसे कहा था कि वे राष्ट्रपति बन जाएं. हम उनका काफी सम्मान करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement