Advertisement

'इनसिक्योर लीडर हैं उद्धव ठाकरे...' शिवसेना अधिवेशन में बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को शिवसेना का राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की तो दूसरी ओर उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने उद्धव ठाकरे को एक असुरक्षित नेता बताया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवसेना का राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की तो दूसरी ओर उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने उद्धव ठाकरे को एक असुरक्षित नेता बताया है और कहा कि वो हर वक्त अपने दरबारियों से घिरे रहते हैं.


सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कोई उद्धव ठाकरे के साथ होता है.. तो उन्हें उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है. अगर उनका साथ कोई छोड़ देता है तो उन्हें गद्दार कहा जाता है.. एक दिन ये सभी लोग, जिन्होंने आपको छोड़ दिया है, आपको कचरा बना देंगे. यूटी केवल हम दो हमारे दो (परिवार) में विश्वास रखता है.

Advertisement

'शिवसेना को बचाने के लिए की क्रांति'

एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमेशा हिंदुत्व के बारे में बात की...अब वह बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहने से डरते हैं. बालासाहेब ठाकरे हमेशा कहते थे कि कभी कांग्रेस के साथ मत जाओ...वह फिर भी वो गए...हमने शिवसेना और हिंदुत्व को बचाने के लिए क्रांति की है. 

'इनसिक्योर लीडर हैं उद्धव'

उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से एक नहीं बल्कि दो बार गठबंधन को तोड़ा है... उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. तो आपने (उद्धव ठाकरे) एक नहीं बल्कि दो बार बीजेपी से बेईमानी की है. उद्धव एक असुरक्षित नेता हैं और वो हर वक्त अपने दरबारियों की बात सुनते हैं और इसके बाद उन्होंने पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों की सुनना बंद कर दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच सियासी तकरार उस वक्त शुरू हुई, जब एकनाथ शिंदे मई 2022 में अपने गुट के 39 विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर दी और कुछ दिन बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बना ली. इसी के बाद से दोनों के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement