Advertisement

नासिक ऑक्सीजन लीक पर सियासत शुरू, कांग्रेस बोली- नगर निगम पर BJP का कब्जा, वही जिम्मेदारी ले

महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना कि नासिक नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है, इसलिए उसे ही इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI
aajtak.in
  • नासिक,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • ऑक्सीजन ठप होने से 22 की मौत
  • कांग्रेस बोली- बीजेपी जिम्मेदारी ले

महाराष्ट्र के नासिक से बुधवार को दिल दहला देने वाली खबर आई. यहां के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया. इस वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप पड़ गई. इससे  अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये मरीज वेंटिलेटर पर थे और सप्लाई कटते ही उनकी सांसें थम गईं.   

Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट कर इस हादसे की जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हम जाकिर हुसैन अस्पताल में हुए हादसे की जांच की मांग करते हैं. इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस अस्पताल का प्रबंधन नासिक नगर निगम संभालती और नासिक नगर निगम बीजेपी के अंडर है. इसलिए बीजेपी को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मेयर और बीजेपी के तीन विधायक कहां है? क्या वो फरार हो गए हैं?"

इस हादसे में अब तक 22 मरीजों की जान जा चुकी है. नासिक के कलेक्टर सूरज मांढरे ने इस बात की पुष्टि की है. सूरज मांढरे ने बताया कि अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक का काम प्राइवेट कंपनी संभालती है. उन्होंने बताया कि लीक होने की वजह से टैंकर का कॉक डेमेज हो गया और प्रेशर नीचे आ गया. इस वजह से जो मरीज वेंटिलेटर पर थे, उनको पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "दुर्घटना की खबर सुनकर मैं व्यथित हूं. इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "नासिक में जो कुछ हुआ, वो बहुत भयावह था. बताया जा रहा है कि 11 मरीजों की मौत हो गई है. हमारी मांग है कि बाकी मरीजों की मदद की जाए और जरूरत पड़े तो उन्हें शिफ्ट किया जाए. हम इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं."

हालांकि, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से जब इस हादसे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जानकारी लेने के बाद प्रेस नोट जारी किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement