महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, राधाकृष्ण विखे पाटिल ने छोड़ी पार्टी, BJP में जाने के कयास

पाटिल के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही 8-10 और विधायक भी पार्टी छोड़ बीजेपी में जा सकते हैं.

Advertisement
राधाकृष्ण विखे पाटिल (ANI फोटो) राधाकृष्ण विखे पाटिल (ANI फोटो)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पार्टी को महाराष्ट्र से एक और झटका लगा है, जहां पार्टी विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पाटिल राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.

Advertisement

इस्तीफा देने के बाद राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था. मुझे हाईकमान पर संदेह नहीं है. उन्होंने मुझे विपक्ष का नेता बनाकर अच्छा मौका दिया था. मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की, लेकिन हालात ने मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर किया है.

पाटिल के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही 8-10 और विधायक भी पार्टी छोड़ बीजेपी में जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और बीजेपी-शिवसेना के गठजोड़ ने महाराष्ट्र की ज्यादातर सीटों पर कब्जा किया है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

राधाकृष्ण विखे पाटिल मार्च में ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा था. इससे पहले पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि राधाकृष्ण विखे पाटिल के नेता प्रतिपक्ष के पद छोड़ने की सबसे बड़ी वजह अहमदनगर लोकसभा सीट को बताया गया था. इस सीट से वो अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन ये सीट एनसीपी के खाते में गई है. इसके चलते पहले उनके बेटे पार्टी छोड़ी और अब राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक पद से भी दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement