Advertisement

बालासाहेब थोराट चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता

आठ बार के विधायक बालासाहेब थोराट प्रोटेम स्पीकर की रेस में हैं. उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया है.

सोनिया गांधी के साथ बालासाहेब थोराट (फाइल फोट-ANI) सोनिया गांधी के साथ बालासाहेब थोराट (फाइल फोट-ANI)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को विधायक दल का नेता चुना गया है. आठ बार से विधायक बालासाहेब थोराट प्रोटेम स्पीकर की भी रेस में हैं. उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया है. हालांकि, माना जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बालासाहेब थोराट प्रोटेम स्पीकर नहीं बन पाएंगे.

Advertisement

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, कल (बुधवार) 11 बजे विधानसभा सदस्य शपथ लेंगे और 5 बजे प्रोटेम स्पीकर फ्लोर टेस्ट कराएंगे. तीनों पार्टियां (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर है. कल शाम 5 बजे से पहले यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement