Advertisement

कोरोना: महाराष्ट्र में आए 25 हजार से ज्यादा केस, अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,833 कोरोना के नए केस सामने आए. वहीं 58 लोगों की मौत भी हुई. जबकि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से नाइट कर्फ़्यू लगाने का फैसला लिया गया है

कोरोना जांच करते हेल्थ वर्कर कोरोना जांच करते हेल्थ वर्कर
पंकज उपाध्याय/गोपी घांघर
  • मुंबई ,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • महाराष्ट्र में आज 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस
  • अहमदाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू
  • शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा हॉल बंद

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,833 कोरोना के नए केस सामने आए. वहीं 58 लोगों की मौत भी हुई. जबकि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से नाइट कर्फ़्यू लगाने का फैसला लिया गया है. अहमदाबाद में शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. 

Advertisement

गुजरात के कई इलाकों में कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने फ़ैसला लिया कि आज रात (19 मार्च) 9 बजे से शहर में नाइट कर्फ़्यू लागू होगा. इसके अलावा शनिवार और रविवार को  मॉल, सिनेमा हॉल आदि सार्वजनिक जगहों को बंद रखने का आदेश भी दिया.

वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार 3796 नए कोरोना केस सामने आए. जबकि 23 लोगों की मौत भी हुई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज कोरोना के 2877 केस रिकॉर्ड किये गए. 

इसके साथ ही महाराष्ट्र में आज 12,764 लोग डिस्चार्ज भी किये गए. इस वक्त राज्य में 8,13,211 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 7,079 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पूरे राज्य में 1,66,353 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

महाराष्ट्र में इस समय कुल 23,96,340 कोरोना केस हैं. वहीं कोरोना के चलते राज्य में 53,138 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस बीच बीएमसी ने ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई वासियों को जागरूक किया. बीएमसी ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और लगातार हाथ धोते रहने की अपील की है.

Advertisement

उधर, गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कई शहरों में 10 अप्रैल तक स्‍कूल कॉलेज, बंद करने का फैसला लिया है. अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि सार्वजनिक जगहों को बंद करने के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है. हालांकि, सीएम विजय रूपाणी ने राज्‍य में लॉकडाउन से साफ इनकार किया. 

वहीं देश में कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है. देश में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement