Advertisement

महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना के 20,295 नए केस, 443 मरीजों की मौत

हालांकि अच्छी बात यह है कि शनिवार को 31,964 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 53,39,838 कोविड 19 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 93.46% है. वहीं मृत्यु दर 1.65% है. 

देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त (फोटो- पीटीआई) देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त (फोटो- पीटीआई)
पंकज जैन
  • मुंबई,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • महाराष्ट्र में कोरोना के बीस हजार से ज्यादा मामले
  • कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 400 के पार
  • रिकवरी रेट में हो रहा है सुधार

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मामलों की रफ्तार सुस्त पड़ रही है. लेकिन महाराष्ट्र में अब भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 20,295 मामले सामने आए हैं. जबकि इतने ही समय में संक्रमण की वजह से 443 मरीजों की जानें भी गई हैं.

हालांकि अच्छी बात यह है कि शनिवार को 31,964 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 53,39,838 कोविड 19 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 93.46% है. वहीं मृत्यु दर 1.65% है. 

Advertisement

अब तक 3,46,08,985 सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें 57,13,215 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वर्तमान में 20,53,329 लोगों को होम क्वारनटीन रखा गया है. जबकि 14,981 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है. महाराष्ट्र में फिलहाल 2,76,573 एक्टिव केस हैं. 

वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी.

और पढ़ें- कोरोना: जहां मदद के लिए नहीं पहुंच पाया प्रशासन, विधायक ने अपने दम पर बदली दशा

केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं. संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है और संक्रमण दर में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करेंगे. हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट आएं.'

Advertisement

केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक सप्ताह के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्ट्रियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है.

संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement