Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन 15 हजार से ज्यादा केस, 88 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के कई और इलाकों में लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में होटल और मॉल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी.

कोरोना का फिर बढ़ रहा कहर (पीटीआई) कोरोना का फिर बढ़ रहा कहर (पीटीआई)
पंकज खेळकर /पंकज उपाध्याय
  • मुंबई ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • महाराष्ट्र के इलाकों में कोरोना का कहर जारी
  • लगातार दूसरे दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस
  • और इलाकों में लॉकडाउन का खतरा

देश में एक तरफ जहां टीकाकरण अभियान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोरोना (Corona Virus) के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस एक बार फिर महाराष्ट्र को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. आज फिर से राज्य में 15000 से ज्यादा नए केस सामने आए. वहीं 24 घंटे में 88 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में आज 15,602 नए कोरोना केस सामने आए. राज्य में इस वक्त 5,70,695 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 5,031 लोग अस्पताल या कोरोना के लिए बनाई जगहों में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में 1,18,525 एक्टिव केस हैं. आज 7,467 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. वहीं, राज्य में अब तक कुल 21,25,211 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 92.49% है. 

उधर, पुणे जिला एक्टिव केसों के मामलों में टॉप पर है. यहां 24025 एक्टिव केस हैं. रोजाना कोरोना के केस मिलने के मामले में सभी नगर निगमों में नागपुर नगर निगम सबसे ऊपर है. यहां एक्टिव केसों की संख्या 1828 हैं. वहीं मुंबई में यह संख्या 1709 है और पुणे में 1667 है. 

बात अगर टीकाकरण की करें तो मुंबई में 15 मार्च से 5 केंद्रों पर कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी. वहीं, देश में शनिवार को 9,74,090 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. इस तरह से टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 2,91,92,547 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.  

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं पुणे में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. अकोला, परभणी में फिर लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के कई और इलाकों में लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई है. 

राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में होटल और मॉल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी. महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसलिए सावधानी जरूरी है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement