
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काबू में आती नजर आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,372 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए केस आने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या में एक लाख 91 हजार 524 की बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं, मंगलवार यानी आज 30 हजार 093 मरीजों को छुट्टी दी गई.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के 3 शहरों में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं. पुणे शहर की बात करें तो यहां 2 हजार 091 नए मामले सामने आए हैं. नागपुर शहर में 1 हजार 105 और पिंपरी चिंचवड़ 1 हजार 049 नए केस निकले हैं.
महाराष्ट्र में कोविड महामारी के दौरान अब तक 77 लाख 35 हजार 481 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 73 लाख 97 हजार 352 इस बीमारी को हरा चुके हैं. राज्य में इस खतरनाक वायरस से 1 लाख 42 हजार 705 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. यहां अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 3221 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 1689 मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6716 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 6626 मरीजों के रिजल्ट मिल चुके हैं. 90 जांचों का इंतजार है.
स्कूल भी खुले
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में 24 जनवरी से पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है.