Advertisement

Maharashtra corona cases: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 13,840 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

Maharashtra corona cases: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

Maharashtra में कोरोना संक्रमण की कम होती जा रही है. (फाइल फोटो) Maharashtra में कोरोना संक्रमण की कम होती जा रही है. (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 14,132 एक्टिव केस कम हुए हैं
  • अब राज्य में 1 लाख 44 हजार 011 केस एक्टिव बने हुए हैं

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काबू में आती नजर आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 840 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 81 संक्रमितों की मौत भी हुई है. वहीं, शुक्रवार यानी आज 27 हजार 891 मरीज ठीक हुए हैं. 

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के 3 शहरों में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 1000 से अधिक  मामले सामने आए हैं. पुणे शहर की बात करें तो यहां 2 हजार 126 नए मामले सामने आए हैं. नागपुर शहर में 1 हजार 175 और पिंपरी चिंचवड़ 1 हजार 089 नए केस निकले हैं.   

Advertisement

महाराष्ट्र में कोविड महामारी के दौरान अब तक 77 लाख 82 हजार 640 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 74 लाख 91 हजार 759 इस बीमारी को हरा चुके हैं. राज्य में इस खतरनाक वायरस से कुल 1 लाख 42 हजार 940 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

आज कोई ओमिक्रॉन केस नहींं 

वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, यहां अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 3334 लोग पीड़ित हो चुके हैं. इनमें से 2013 मरीजों को नेगेटिव रिपोर्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6898 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 6739 मरीजों के रिजल्ट मिल चुके हैं.159 जांचों का इंतजार है. 

स्कूल भी खोले
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच प्रशासन ने ढिलाई देनी शुरू कर दी है. मुंबई में 24 जनवरी से पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं. माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. सभी कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क अनिवार्य है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement