Advertisement

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 2200 से ज्यादा केस, मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2250 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 39 हजार 297 केस हो गए हैं और 1390 लोगों की जान जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 40 हजार के करीब (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 40 हजार के करीब (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

  • महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 39 हजार 297 केस
  • राज्य में अब तक 1390 लोगों की जा चुकी है जान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ले रहा है. यहां पर हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2250 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 39 हजार 297 केस हो गए हैं और 1390 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1372 नए केस सामने आए हैं. और इस दौरान 41 लोगों की जान गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के कुल 24 हजार 118 मरीज हैं. और अब तक 841 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 2 हजार 127 नए मामले सामने आए थे और 76 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मुंबई में 1411 नए मामले सामने आए तो 43 लोगों की जान गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई में आज दो पुलिसकर्मियों की भी कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इसमें से एक की उम्र 57 साल है. वह पिथले 7 दिन से अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती थे. 7 दिनों तक कोरोना से लड़ाने लड़ने के बाद आज उनकी मौत हो गई. मुंबई पुलिस में अब तक 650 कोरोना के केस हैं. महाराष्ट्र में तो ये संख्या 1388 है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, देश में कोरोना के मामले एक लाख को पार कर गए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनिया की बात करें तो अब तक करीब 49 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 3.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement