Advertisement

महाराष्ट्र: KDMC बना भ्रष्टाचार का अड्डा! अब सिक्योरिटी गार्डों से रिश्वत लेते सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार

कल्याण डोंबिवली मनपा भ्रष्टाचार और अधिकारियों की रिश्वतखोरी के कारण हमेशा चर्चा में रहा है. तत्कालीन अपर आयुक्त संजय घरत, सुनील जोशी और 4 पार्षदों, इंजीनियरों से लेकर क्लर्कों और सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. महापालिका की स्थापना से लेकर अब तक अधिकारी व कर्मचारियों समेत 41 लोग एसीबी के जाल में फंस चुके हैं.

मिथिलेश गुप्ता
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

मुंबई से सटे कल्याण में ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने मनपा के सहायक सुरक्षा अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कल्याण-डोंबिवली मनपा के असिस्टेंट सेक्योरिटी ऑफिसर भरत बुले हर महीने निजी सुरक्षा रक्षक से 500 रुपये घूस लेता था. हर महीने सिक्योरिटी गार्ड्स से दो हजार की मांग की गई थी. चौंकाने वाली बात है कि इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि बुले को कुछ अन्य प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों से पांच सौ रुपये प्रति माह मिलते थे. निजी गार्ड द्वारा एन्टी करप्शन से शिकायत करने पर शनिवार सुबह ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भरत बुले को एक हजार रुपये की घुस लेते गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दरअसल, कल्याण डोंबिवली मनपा भ्रष्टाचार और अधिकारियों की रिश्वतखोरी के कारण हमेशा चर्चा में रहा है. तत्कालीन अपर आयुक्त संजय घरत, सुनील जोशी और 4 पार्षदों, इंजीनियरों से लेकर क्लर्कों और सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. महापालिका की स्थापना से लेकर अब तक अधिकारी व कर्मचारियों समेत 41 लोग एसीबी के जाल में फंस चुके हैं. अब ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों ने कल्याण डोंबिवली मनपा के सहायक सुरक्षा गार्ड भरत बुले को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा निजी सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त किए गए हैं. आरोप है कि भरत बुले ने होम बाबा टेकडी में कार्यरत एक निजी सुरक्षा गार्ड से 2000 रुपये प्रति माह की मांग की. बुले बार-बार शिकायतकर्ता को पैसे के लिए परेशान कर रहा था. इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के अनुसार ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की एक टीम ने कल्याण डोंबिवली मनपा में जाल बिछाया और भरत बुले को दो में से एक हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement