Advertisement

नागपुर में कोरोना से रिकॉर्ड 62 लोगों ने तोड़ा दम, बीते 24 घंटे में 4110 नए मामले

शोधकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के मध्य का वक्त संक्रमण का पीक हो सकता है जब एक्टि‍व केस 7.3 लाख तक जा सकते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक, बदतर हालात में मई के अंत तक एक्टि‍व केस की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है.

नागपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो) नागपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 62 कोरोना संक्रमितों की गई जान
  • कोरोना के 4110 नए मामले आए सामने

नागपुर में कोरोना से मौत का नया रिकॉर्ड बना है. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है. इस सीजन में कोरोना से होने वाली मौत के मामले में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 4110 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है.

Advertisement

तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बेंगलुरु स्थि‍त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान में कहा गया है कि अगर कोरोना का मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो मई के अंत तक को‍रोना केसों की संख्या 1.4 करोड़ को पार कर सकती है और इस समय एक्टि‍व केस लोड करीब 3.2 लाख होगा.

शोधकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के मध्य का वक्त संक्रमण का पीक हो सकता है जब एक्टि‍व केस 7.3 लाख तक जा सकते हैं. इस रिसर्च के मुताबिक, बदतर हालात में मई के अंत तक एक्टि‍व केस की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है. हालांकि, अगर लोगों को वैक्सीन लग जाए और कोरोना नियमों का पालन हो तो इसे रोका जा सकता है.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशा-निर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी.

Advertisement

वहीं होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. वहीं उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.

कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. देश में सामने आ रहे कुल नए मामलों में आधे से अधिक मामले अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. 3 अप्रैल को महाराष्ट्र में 49447 नए मामले सामने आए और 277 मौतें हुई हैं. प्रदेश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 172 एक्टिव केस हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना की बढ़ती चिंता को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से फोन पर बातचीत भी की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement