Advertisement

कोरोना के नए अवतार को लेकर महाराष्ट्र सरकार सतर्क, 'सामना' ने लिखी ये बात

सरकार ने घोषित किया है कि ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के माध्यम से हिंदुस्तान में सूक्ष्म रूप से प्रवेश करनेवाले नए कोरोना वायरस से अब तक 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर सरकार चौकन्नी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर सरकार चौकन्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • नए वेरिएंट को लेकर सरकार सतर्क
  • महाराष्ट्र सरकार उठा रही है सख्त कदम
  • सामना में कोरोना वेरिएंट को लेकर लिखा लेख

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र सरकार भी चिंतित है. नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार सख्त कदम भी उठा रही है. गुरुवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसी विषय को लेकर संपादकीय लिखा गया है. संपादकीय में लिखा है- ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए रूप के कारण दुनिया भर के देशों की नींद उड़ गई है. नया रंग-रूप लेकर आया कोरोना का यह दूसरा अवतार पहले वाले वायरस की अपेक्षा ज्यादा भयानक और महासंहारक है. 

Advertisement

गंभीर बात ये है कि कोरोना का यह नया स्ट्रेन हिंदुस्तान में प्रवेश कर चुका है. सरकार ने घोषित किया है कि ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के माध्यम से हिंदुस्तान में सूक्ष्म रूप से प्रवेश करनेवाले नए कोरोना वायरस से अब तक 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं. साल भर से परेशान कर देने वाले कोरोना के कारण देश की जनता पहले से ही खौफ में थी और अब नए वायरस की खबर विचलित कर देनेवाली है. 

संपादकीय में कहा गया है कि पिछले सप्ताह ब्रिटेन में कोरोना का यह नया अवतार मिला. यह वायरस पहले के वायरस की अपेक्षा 70 प्रतिशत अधिक संहारक है. इस वायरस का संक्रमण पहले की तुलना में तीव्र गति से हो रहा है. केवल संक्रमण ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन में मरीजों की मृत्यु की संख्या भी बढ़ गई है. हालांकि, अप्रैल महीने के पश्चात धीरे-धीरे ब्रिटेन के मरीजों की संख्या और मरनेवालों की संख्या कम होती जा रही थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सिर्फ 10 दिन पहले पहली बार एक ही दिन में 39 हजार मरीजों की पुष्टि और 744 लोगों की मौत का आंकड़ा ब्रिटेन में दर्ज किया गया था. लगातार दूसरे दिन भी संक्रमित मरीजों और मृत्यु के आंकड़े का रिकॉर्ड रहा. इससे ब्रिटेन में हाहाकार तो मचा ही लेकिन सारी दुनिया हिल गई. ब्रिटेन की यह धक्कादायक जानकारी सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल निर्णय लेते हुए 31 दिसंबर तक ब्रिटेन आने-जानेवाली हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी थी. 

हालांकि, रोक लगाने के पहले के 8-15 दिनों में जो लगभग 30 हजार यात्री ब्रिटेन से हिंदुस्तान आए थे, उनमें से कुछ यात्रियों द्वारा इस घातक वायरस का संक्रमण हिंदुस्तान में हो ही गया. ब्रिटेन से पिछले दिनों यहां आए यात्रियों को ढूंढकर उनकी अत्याधुनिक तरीके से जांच करने का काम स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने हाथ में लिया है. उनमें से कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन भी मिला है. 

संपादकीय में कहा गया है कि मंगलवार की शाम तक कोरोना के नए वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 थी. बुधवार दोपहर को यह आंकड़ा 20 के ऊपर पहुंच गया. इसलिए हड़बड़ाकर जागी सरकार ने ब्रिटेन आने-जानेवाली हवाई यात्राओं पर लगी रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. ब्रिटेन से आए यात्रियों में ही नहीं, बल्कि उनके संपर्क में आए लोगों के भी पॉजिटिव मिलने से पहले से ही चुनौती बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग पर नए प्रकार की चुनौती आन पड़ी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement