
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एडिशनल एसपी कविता नेरकर ने बताया कि कर्फ्यू सुबह 6 बजे हटा लिया जाएगा और हालात नियंत्रण में हैं.
एडिशनल एसपी कविता नेरकर ने कहा, 'कल रात दो समूहों के बीच झड़प हुई. कुछ गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी गई. 20-25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'
सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू
उन्होंने बताया कि फिलहाल पलाधी गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कल सुबह 6 बजे इसे हटा लिया जाएगा. कोई घायल नहीं हुआ है और कोई पथराव भी नहीं हुआ है. पलाधी गांव में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ हुई.
इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि कर्फ्यू एहतियात के तौर पर लगाया गया था. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. झड़प मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जिसके बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
रोड रेज की घटना के बाद शुरू हुई झड़प
जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा, 'दो समूहों के बीच झड़प एक तरह की रोड रेज की घटना के बाद शुरू हुई. हिंसक भीड़ ने दुकानों में आग लगाने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. झड़प में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. 24 घंटे का कर्फ्यू बुधवार सुबह 3 बजे लगाया गया. फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण है और आज सुबह किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन शांति समिति की बैठक करेगा.'