Advertisement

महाराष्ट्र: बच्चे के आधार कार्ड पर फडणवीस का फोटो, स्कूल में एडमिशन भी हुआ!

सरकार ने सभी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. किसी भी सरकारी योजना या स्कूल में एडमिशन लेने के दौरान भी इसका होना जरूरी है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर कोई आधार कार्ड बनवाने को पहली प्राथमिकता देता है. इसी बीच आधार कार्ड से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

बच्चे के आधार कार्ड पर डिप्टी सीएम की फोटो. बच्चे के आधार कार्ड पर डिप्टी सीएम की फोटो.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर ,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ग्रामीण छेत्र चिमूर से एक गजब का मामला सामने आया है. इसे सुनकर हर कोई हैरान है. सात साल के बच्चे के आधार कार्ड (Aadhar Card) पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का फोटो लगे होने का मामला सामने आया है. बच्चे मां ने ये आधार कार्ड सात साल पहले बनाया था. इससे भी हैरानी वाली बात तो ये है इसी आधार कार्ड पर बच्चे को स्कूल में दाखिला भी मिला है.

Advertisement

दरअसल, चिमूर तालुका में एक महिला ने अपने बेटे का सात साल पहले आधार कार्ड बनवाया था. मगर, आधार कार्ड पर बच्चे के फोटो की जगह तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री का फोटो लग गया. इसके बाद महिला ने आधार कार्ड सेंटर जाकर फोटो बदलवानी भी चाही. मगर, कई बार चक्कर लगाने के बाद भी फोटो नहीं बदली.

आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया

सिंदेवाही तहसील के विरव्हा निवासी इस बच्चे का जन्म 2015 में चिमुर तहसील के शंकरपुर में हुआ था. इसी बीच शंकरपुर में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया. इसमें उसका आधार कार्ड बनाया गया. कुछ दिनों बाद जब आधार कार्ड घर पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया. उस पर बच्चे के फोटो की जगह उप मुख्यमंत्री का फोटो लगा था.

आधार कार्ड सेंटर के चक्कर काटकर थक गई महिला

Advertisement

बच्चे की मां ने फोटो बदलवाने की काफी कोशिश की लेकिन बताया गया कि पांच साल बाद ही आधार कार्ड अपडेट हो सकता है. इसलिए महिला चक्कर काटकर थक गई और चुपचाप बैठ गई. इसके बाद महिला ने एक बार फिर आधार कार्ड अपडेट कराने की कोशिशें शुरू कीं.

तहसीलदार के आदेश पर आधार कार्ड अपडेट हुआ

इसके लिए शंकरपुर ग्राम पंचायत में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया. मामला हैरान कर देने वाला था तो जाहिर है इसकी चर्चा भी होनी लगी. इसके बाद चिमूर तहसीलदार ने फोटो को जल्द से जल्द बदलने के आदेश दे दिए.

फिर क्या था तुरंत आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. मगर, इसमें सात साल का समय लग गया. इसको लेकर शंकरपुर पटवारी शंकर गुजेवार का कहना है कि बच्चे के आधार कार्ड पर उपमुख्यमंत्री का फोटो लग गया था. तहसीलदार के आदेश पर आधार कार्ड अपडेट कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement